कानपुर मेडिकल कॉलेज (GSVM MEDICAL COLLEGE) के नाम एक और उपलब्धि अब जुड़ने जा रही है। जनवरी माह में संस्थान को देश की सर्वश्रेष्ठ MRI मशीन मिलने वाली है। यह जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला (DR. SANJAY KALA) ने दी। उन्होंने बताया कि यह मशीन देश में किसी के पास भी नहीं है।
कानपुर कार्डियोलॉजी अस्पताल में तीमारदार पर चाकू से हमला
वोटर बनाने को 9 दिसंबर तक विशेष अभियान
मशीन की खास बात है कि यह पोर्टेबल है। मशीन आकार में छोटी होने के साथ ही एक स्थान से दूसरी जगह ले जाने योग्य है। यह बाल रोग विभाग में उपलब्ध होगी। इससे नवजात शिशु के मस्तिष्क में होने वाली बीमारियों को पता लगाने और उसके निदान में काफी सहायता होगी। GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS
आई क्यू लेवल भी चेक कर सकते
डॉ. सीमा द्विवेदी (Dr. Seema Dwivedi) ने बताया कि इस मशीन से हम कुपोषित बच्चों का आई क्यू लेवल भी चेक कर सकते हैं। डॉक्टर कुपोषण के शिकार बच्चों का इलाज करते हैं और अपने हिसाब से उसके आई क्यू का अंदाजे से पता लगते हैं, लेकिन यह मशीन ऐसी है कि इससे हम कुपोषित बच्चों का भी आई क्यू पता लगा सकते हैं कि कितना बच्चों के अंदर मूवमेंट हुआ है।
मैग्नेट का बहुत कम प्रयोग किया
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. यशवंत राय ने बताया कि जो अभी एमआरआई मशीन है, वह 1.5 टेक्स्ला की होती है। उसका मैग्नेट इतना होता है कि उस मशीन को रखने के लिए कमरे में मोटी-मोटी दीवारें बनानी पड़ती है। इसके अलावा मरीज के अंग की हर एक बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी धातु की चीज हटाई जाती है। यह मशीन .065 टेक्स्ला की है। सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इसमें मैग्नेट का बहुत कम प्रयोग किया गया है। इस मशीन में एक ऐसी सीट लगी हुई है जोकि मैग्नेट की पॉवर को एक सीमित दूरी तक ही रोक लेता है।
CMO, अपर नगर आयुक्त, DDO समेत 5 ऑफिसर को दिया नोटिस
पोर्टेबल है मशीन, शुरुआती बीमारी को भी बता देगी
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार आर्य ने बताया कि इस मशीन का सबसे बड़ा फायदा है कि यह पोर्टेबल मशीन है। इस मशीन को आप कहीं भी ले जा सकते हैं, क्योंकि जब बच्चा पैदा होता है और यदि वह गंभीर है या वेंटिलेटर पर है तो उसे एमआरआई मशीन तक ले जाने में बड़ी समस्या होती है, लेकिन अब इस आधुनिक मशीन को आप आईसीयू के अंदर तक ले जा सकते हैं। बच्चों के अंदर ब्रेन हेमरेज, दिमाग में पानी भरना, दिमाग में ऑक्सीजन की कमी से संबंधित हर बीमारी का यह पता लगा लेगी।
खास तौर पर कभी-कभी दिमाग में पानी भर जाता है जो की बहुत कम पानी भरने के कारण अन्य मशीन में पता नहीं चल पाता है। उसकी भी जानकारी यह मशीन शुरुआती दौर में ही दे देगी। इस मशीन को रखने के लिए किसी भी प्रकार के खास कमरे की जरूरत नहीं होती है।
HALAL CERTIFICATE : कानपुर में कॉस्मेटिक पर कोई छापेमारी नहीं