GSVM Medical College Kanpur News: अमेरिकन अकादमी ऑफ आर्थोपेडिक्स सर्जन्स, USA की ओर से आयोजित आथों क्यूस्ट (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM MEDICAL COLLEGE) का डंका बजा है। GSVM Medical College Kanpur News
Hallett Hospital में पकड़ा गया संदिग्ध,बैग से एक रिवाल्वर, सोना बरामद, see video
ये प्रतियोगिता 25 दिसम्बर 2024 से फरवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से हुई थी। प्रधानाचार्य डॉ. संजय काला (Dr. Sanjay Kala) एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने डॉ. यश जयसवाल एवं सभी पीजी छात्रों को आगामी क्लीनिकल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना करते हुए सभी को बधाई दी।
डीएम-पुलिस कमिश्नर शुभम के घर पहुंचे
PM MODI का कानपुर दौरा कैंसिल, कश्मीर आतंकी हमले के बाद यूपी में हाईअलर्ट
देश के प्रतिष्ठित संस्थानों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में भारत के सभी विशिष्ट मेडिकल कालेजों, एसएमएस मेडिकल कालेज जयपुर, मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली, बीएचयू वाराणसी, एएमयू अलीगढ़, केजीएमयू लखनऊ, आरएमएल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ, यूपीयूएमएस सैफई, एम्स दिल्ली, जोधपुर, भोपाल, गोरखपुर एवं ऋषिकेश के अलावा पूरे भारत वर्ष के 1061 आर्थोपेडिक्स रेजीडेंट डाक्टरों ने प्रतिभाग किया था।
कानपुर मेडिकल कॉलेज ने भी लिया हिस्सा
उक्त प्रतियोगिता में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज, कानपुर के आर्थोपेडिक रेजीडेंट डॉ. यश जयसवाल ने भी प्रतिभाग किया था, जिसमें कि डॉ. यश जयसवाल ने भारत में 14वां स्थान तथा अपने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है।
लाईफ टाईम रेजीडेंट मेंबरशिप दी
अमेरिकन अकादमी ऑफ आर्थोपेडिक्स सर्जन्स, UAS ने डॉ. यश जयसवाल को लाईफ टाईम रेजीडेंट मेंबरशिप से पुरुस्कृत किया है। विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने डॉ. यश को बधाई देते हुए कहा कि- इसका श्रेय अपने विभाग के समस्त संकाय सदस्यों को दिया जाता हैं।
जिनकी कड़ी मेहनत के कारण कानपुर मेडिकल कालेज के पीजी छात्रों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के पीजी छात्रों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैं। यह सम्मान प्राप्त कर अस्थि रोग विभाग एवं मेडिकल कालेज कानपुर का नाम रोशन किया हैं।
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली
हरियाणा के लेफ्टिनेंट की हत्या, पत्नी बोली- आतंकियों ने नाम पूछ गोली मारी
कानपुर के शुभम द्विवेदी ने कलमा पढ़ने से मना किया तो मारी गोली