GSVM Medical College News : जीएसवीएम (GSVM) के प्रसूति रोग विभाग में गर्भवती महिलाओं को ध्यान में ऱख कर ह्दय संबंधी रोगों से दोनों को बचाया जा सके, क्योंकि दो जिंदगी का सवाल होता है। इसलिए प्रसूति रोग चिकित्सालय में ह्दय प्रसूति की इकाई बनाई जाएगी। GSVM Medical College News
जच्चा बच्चा शुगर एक्सचेंज प्रसूति रोग चिकित्सालय कानपुर (KANPUR) में स्त्री रोग विभाग में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस शोध के माध्यम से प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को हार्ट डिजीज के लक्षणों को ध्यान में रख कर सही ट्रीटमेंट किया जाएगा,क्योंकि ह्दय प्रसूति इकाई का निर्माण किया जाएगा।
डीएम राकेश कुमार सिंह का चढा पारा, एक दिन में निपटी कई शिकायतें
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण शुक्ला ने बताया कि आईसीएमआर ने गर्भवती महिलाओं को हार्ट डिजीज के शोध के तहत सही इलाज मिल सके इसकेलिये महिला की बी.पी शुगर अन्य जांचे तो नॉर्मल हर कोई कराता है परन्तु हार्ट प्रॉब्लम्स के बारे में कोई बात नही करता है अगर गर्भवती महिला भर्ती होती है तो स्कीनिंग के माध्यम से महिला की हिस्ट्री पता लगा कर जैसे सांस फूलना, कभी हार्ट समस्या तो नही, ईसीजी अन्य टेस्ट के माध्यम से पता लगा कर इलाज किया जाएगा। मरीज का सारा डाटा फालोअप किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को स्पेशल एनेस्थीसिया दिया जाता है क्योंकि गर्भावती महिला को गर्भ के समय जोखिम का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए कार्डियक केयर यूनिट पर कार्य किया जा रहा है। ये सब सुविधा मरीज को प्रसूति रोग चिकित्सालय में ही मिलेगी।
अखिलेश का मानसून ऑफर ; एक्स पर दिए गए एक बयान पर हलचल
दरोगा की पिस्टल की गोली से सिपाही की मौत
स्टडी पेन इंडिया के तहत हार्ट डिजीज की स्टडी से महिला का रिकॉर्ड रखा जाएगा इस संस्थान का नोडल सेन्टर मद्रास में है और 52 साइट सरकारी कॉलेज जुडे है। उत्तर प्रदेश में पीजीआई, किंग जार्ज यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। डॉ. प्रवीन शुक्ला को इंवेस्टिगेटर की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. प्रवीन शुक्ला ने बताया कि इस शोध के माध्यम से गर्भावस्था में सही इलाज और प्रसूति रोग में बेहतर निदान की खोज में ह्दय प्रसूति इकाई को बनाया जाएगा। नौ माह की मानसिक और शरीर थकान से महिलाओं को बेहतर स्वस्थ जीवन दिया जा सके। इस कार्यशाला के दौरान प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. रेणु गुप्ता, डॉ. शैली अग्रवाल,आदि मौजूद रहे।
रामा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर के फोन पर हटाए गए हापुड़ SP अभिषेक वर्मा !