ARTI PANDEY
लखनऊ से आई डॉ. कस्तूरी हजारिका ने कहा कि जब भी कभी जोड़ों में दर्द हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी छोटी-छोटी बीमारियां भी घातक हो जाती है और हमें पता आखिरी समय में चलता है। इसलिए जोड़ों में जब भी दर्द हो तो सबसे पहले खून की जांच कराएं। इसके बाद ही कोई डॉक्टर आपको सही उपचार दे पाएगा। इस जांच से बहुत कुछ चीजें सामने आ जाती हैं। इससे मरीज को उपचार देने में आसानी हो जाती है। GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS
यूपी के 19 जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट
एक मशीन से होगी आंखों की हर पार्ट की जांच
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) में शनिवार को मेडिसिन विभाग में एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन एवं रूमेट्रोलॉजी (rheumatology) फाउंडेशन लखनऊ (Foundation Lucknow) व हैलट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें रूमेट्रोलॉजी रिसेंट अपडेट के बारे में सीनियर, जूनियर, नॉन पीजी रेजिडेंस को बताया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरी, डॉ. एसी गुप्ता, डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. कस्तूरी हजारिका ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS
सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की गला घोटकर हत्या
हिमांशू गुप्ता SDM घाटमपुर, अमित गुप्ता को ACM 6 बनाया गया
दर्द के निदान की जानकारी दी
लखनऊ केजीएमयू के डॉ. कुणाल चंदवार ने जोड़ संबंधित रोगों और उनके उपचार की जानकारी दी। स्पॉन्डिलाइटिस के नवीन इलाज के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह सब बीमारियां विटामिन डी की कमी के कारण होती है। यदि हर व्यक्ति रोजाना धूप ले और विटामिन डी, आयरन, कैल्शियम वाली चीजों का सेवन करें तो उन्हें यह सब बीमारियां नहीं होंगी। डॉ. जेएस कुशवाहा, डॉ. संजय रस्तोगी, डॉ. प्रीति आहूजा, डॉ. आरके वर्मा, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ दास, डॉ. सरिता अग्रवाल, डॉ. आर्यन श्रीवास्तव, डॉ. एसके गौतम आदि लोग मौजूद रहे। GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS
विकास कार्य की बैठक में डीएम विशाख जी सख्त
KANPUR NEWS : बिरहाना रोड में नकली दवा की सूचना पर छापा
मेन रोड में व्यापारी पर ताबडतोड फायरिंग कर लूट
लाइसेंस लेना होगा स्पा और मसाज सेंटरों को तेल-दवा के लिए
भाजपा मिशन 2024, मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट