GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS : एचआईवी (HIV), कोविड से भी खतरनाक है, क्योंकि इसकी कोई ठोस दवा अबतक नहीं बनी। इसलिए इससे किस प्रकार से बचा जाए इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। यह बात मंगलवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला (Dr. Sanjay Kala)ने कही।
दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं आटे के दीये?
छात्र की किडनैपिंग के बाद हत्या
एलटी वन में HIV Testing State Reference Laboratory, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत माइकाबायोलॉजी विभाग द्वारा District Level HIV EQAS कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एसआरएल HIV Testing Laboratory से सम्बद्ध 07 विभिन्न जिलों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, इटावा, कन्नौज, फरूखाबाद एवं उन्नाव) के लगभग 35 ICTC / HTCS सेन्टर के लैब टेक्नीशियनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
क्यों करवा चौथ पर छलनी से देखा जाता है पति का चेहरा ?
इस विशेष मुहूर्त पर करें करवा चौथ की पूजा
इस कार्यशाला की शुरूआत माइकोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं इस कार्यशाला की अध्यक्षा डा सुरैया खानम अंसारी द्वारा विशिष्ट अतिथियों, पेट्रन डीन एवं प्रधानाचार्य डा संजय काला, उप प्रधानाचार्य डा रिचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक लाला लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डा आरके सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा राजेश्वर सिंह एवं अन्य संकाय सदस्यों का स्वागत किया गया।
कुंवारी लड़कियां इस तरह रखें करवा चौथ का व्रत, जानें नियम
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को एच०आई०वी० की टेस्टिंग, सैम्पल कलेक्शन विधि, टेस्टिंग की गुणवत्ता सुधारने हेतु उपयुक्त किए जाने वाले प्रबन्धन (EQAS) एवं अन्य विषयों पर व्याख्यान विभिन्न संकाय सदस्यों (प्रो) डा विकास मिश्रा, डा मधु यादव, डा रोशनी अग्रवाल, तथा डा आर सुजाता द्वारा दिया गया । लैब टेक्नीशियनों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। अन्त में इस कार्यशाला के Organising Secretary (प्रो) डा विकास मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
करवा चौथ में क्या है सरगी का महत्व ?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।