GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS : गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (GSVM MEDICAL COLLEGE) , कानपुर के वार्षिकोत्सव तरंग में दूसरे दिन परिसर में पौधरोपण किया गया। लगभग 50 पौधे फलदार व छायादार लगाए गए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का दिल जीत लिया। सभी कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरी।
SDM RISHABH VERMA ने दीपापुर प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
यहां प्रोफेसर ने डांस प्रस्तुत कर तरंग को राममय बना दिया। यहां राम प्रोफेसर सुनिता पाण्डेय, सीता प्रोफेसर सीमा द्विवेदी, लक्षमण असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि यादव ने किरदार निभाया। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने कहा कि ईमानदारी से पठन-पाठन बहुत जरूरी है। वह चाहे मेडिकल की शिक्षा हो या अन्य विषय। ईमानदारी से मेहनत करने का परिणाम काफी अच्छा होता है।
प्राचार्य डाक्टर संजय काला को जान से मारने की धमकी
यहीं वजह है कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग ने प्रदेश के अन्य कॉलेजों को पछाड़ते हुए 25 अवार्ड अपने नाम किए है। यहां पर 21 पैरामेडिकल कॉलेज के कोर्स है। कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और वह विभिन्न क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना पाते हैं।
धन संबंधित परेशानी होगी दूर, खरमास में करें ये उपाय
कानपुर कमिश्नर ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता, उनकी पत्नी प्रीति गुप्ता, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला, सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. जीडी यादव, प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह, प्रो.चायनिका काला, प्रो. संजय कुमार, प्रो.शालिनी मोहन आदि ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद कल्चर फेस्ट में नार्थ ईस्ट, गुजरात, हरियाणा आदि राज्यों की वेशभूषा व गानों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य किया। इसके अलावा संदेश दिया की मानवता सबसे पहले है, चाहे धर्म कोई भी हो।
नेताओं संग फोटो क्लिक करा कर लाखों की ठगी करने वाला चढा हत्थे
भाजपा विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से दुष्कर्म मामले में दोषी करार
ARTICLE 370 SUPREME COURT VERDICT
झोलाछाप और डिग्री वाले डॉक्टरों में अंतर
नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करके हुए झोलाछाप और डिग्री वाले डॉक्टरों में अंतर बताया गया। संदेश दिया गया कि झोलाछाप के इलाज से बीमार व्यक्ति या बच्चे की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में सिर्फ डिग्री वाले डॉक्टरों पर ही जाकर अपना इलाज कराए। इसके बाद बॉलीवुड के गाने अभी तो पार्टी शुरू हुई है, बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं आदि गानों पर मेडिकल छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया। इस दौरान मेडिसिन विभाग के प्रो.एके गौतम, प्रो. एसके वर्मन, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. नीना गुप्ता, प्रो. देव शिवहरे, डॉ.सुमनलता वर्मा आदि फैकल्टी मौजूद रहें।