GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM MEDICAL COLLEGE) के नेत्र विभाग को साल के पहले सप्ताह में 10 कॉर्निया का दान किया गया है। इससे कॉर्रनियल अंधता से पीड़ित मरीजों को कॉर्निया का प्रत्यारोपण द्वारा लाभान्वित किया जा सकता है। ऐसा पहली बार हुआ जब एक हफ्ते के अंदर इतनी संख्या में कार्निया मिली हो।
हैलट के नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष Dr. Shalani Mohan ने बताया कि कई बार पूरे पूरे महीने में भी पांच कॉर्निया दान में नहीं आ पाती थी किन्तु नए साल के आते ही कानपुर की जनता का ये सराहनीय प्रयास निश्चित तौर से एक मिसाल के तौर पर रखा जा सकता है, जिसमें कि एक हफ्ते के अंदर ही 10 कॉर्निया विभाग को मिली हैं।
अक्षय कुमार, सलमान खान, जॉन अब्राहम ने लोगों से लक्षद्वीप जाने की अपील की
नेत्रदान से प्रकाश प्रदान कर पाएंगे
डॉ. शालनी मोहन ने कहा कि लाभ पाने वाले मरीजों में भी अत्यधिक प्रसन्नता है और यह विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं की लगन और मेहनत का नतीजा है। इस काम में मुख्य रूप से दिव्यदृष्टि संस्था, युग दधीचि अभियान के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। GSVM प्रधानाचार्य एवं डीन प्रोफेसर डॉ. संजय काला ने कहा कि यह प्रयास निश्चित तौर से अत्यधिक सराहनीय हैं और जितना ज्यादा लोग बढ़ चढ़कर इस मुहिम में साथ में बढ़ेगें उतना ही हम नेत्रहीनों को नेत्रदान द्वारा प्रकाश प्रदान कर पाएंगे। इसकी पूर्ण सुविधा हैलट अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है।
विकास दुबे के खजांची जयकांत बाजपेई के तीनों भाइयों की गुंडा-एक्ट खत्म
जरूरतमंदों में प्रत्यारोपित किया जाता
कॉर्निया केवल मृत्यु के पश्चात ही नेत्रदान द्वारा प्राप्त की जा सकती है। वहीं, कॉर्निया, कॉर्निया अंधता से पीड़ित मरीजों को प्रत्यारोपित की जा सकती है। यह तभी संभव हो सकता है जब मृत्यु से पूर्व कोई व्यक्ति नेत्रदान के लिए अपनी इच्छा जाहिर करता है। मृत्यु के पश्चात परिवार की सहमति प्रदान कर कॉर्निया को सही समय पर सुरक्षित निकाल लिया जाता है। जरूरतमंदों में प्रत्यारोपित किया जाता है।
इन लोगों ने किया नेत्रदान
आर्यनगर निवासी 85 वर्षीय कृष्णा खन्ना, कैंट निवासी 76 वर्षीय सुशीला कुमारी जैन, गुजैनी निवासी 68 वर्षीय रेखा बाल चंदानी, पांडुनगर निवासी 89 वर्षीय सुशील कुमार खट्टर, सीसामऊ निवासी 53 वर्षीय कन्हैया लाल ने नेत्रदान किया गया।