GSVM Medical College News : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कुछ डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। GSVM Medical College News
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े 75 जिलों के SP-DM को दी चेतावनी
निगरानी कमेटी ने पांच डॉक्टर्स की लिस्ट तैयार की है जिनकी शिकायत डीएम (DM) या शासन को की गई थी। शिकायत में मेडिकल कॉलेज में कार्य कर रहे डॉक्टर के प्राइवेट क्लिनिक के संबंध में लिखा गया, साथ ही बताया गया कि किस प्रकार से उनसे इलाज के नाम पर उगाही की जा रही है। अब इन डॉक्टर्स की शिकायत की जांच एलआईयू को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सेनानियों का सम्मान न करने वाले व्यक्ति और कौम के लिए कोई जगह नहींः CM
समय से पूरा हो कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन का कार्य: मुख्यमंत्री
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजय काला (Principal Professor Dr Sanjay Kala) ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कुछ डॉक्टर्स के प्राइवेट प्रैक्टिस की शिकायत मिली है, अब इसकी जांच एलआईयू को सौंपी गई है।
प्रदेश सरकार की तरफ से साफ आदेश है कि कोई भी सरकारी डॉक्टर अस्पताल छोड़ कर कहीं और प्रैक्टिस नहीं कर सकता हैं। इसके बावजूद गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM), कानपुर के कुछ डॉक्टर खुले आम प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। बाकायदा अपना एक क्लिनिक बनाए है और उसमें अपने नाम का बोर्ड भी लगाए है।
CM Yogi in Kanpur : कानपुर मंडल में विकास और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक
DM के यहां पहुंची शिकायत के बाद जांच
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। उनके यहां शिकायतकर्ताओं ने शिकायत किया और बताया कि डॉक्टर हैलट के है लेकिन रोज शाम को उनके क्लिनिक में भीड़ लगती है।
अलग-अलग इलाके में चल रहे क्लिनिक
सूत्रों की माने तो एक डॉक्टर खुद की पैथोलॉजी बर्रा में चलाते हैं। इसके अलावा एक डॉक्टर रावतपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करते हैं। एक डॉक्टर का परेड में क्लिनिक है। दो डॉक्टर ऐसे है, जिनका क्लिनिक स्वरूप नगर में बना हुआ है।