GSVM Medical College News : कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के अंदर अवैध रूप से खड़े एंबुलेंस चालकों को बुधवार को परिसर के अंदर से खदेड़ा गया । GSVM Medical College News
हैलट अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से एंबुलेंस चालकों को लेकर शिकायत मिल रही थी कि यहां पर अवैध रूप से अंदर आकर ये लोग खड़े हो जाते है। इसके बाद मरीज को गुमराह करते है। इन लोगों पर कई दिनों तक निगरानी की गई। बुधवार को स्वरूप नगर पुलिस को मौके पर बुलाकर इन सभी के खिलाफ अभियान चलाया गया।
लखनऊ में SAHARA INDIA पर ED की रेड
स्वरूप नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग करीब आधा दर्जन एंबुलेंस का चालान किया। वहीं, बहुत से एंबुलेंस चालक भाग निकले। पुलिस ने हिदायत दी की कोई भी एंबुलेंस यहां पर खड़ी नहीं की जाएगी और न ही मरीजों से अधिक पैसे की वसूली की जाएगी।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग , आज से महंगे हुए JIO के सभी प्लान
जिस बाबा के सत्संग में 122 मौत, वो कौन हैं?, खुद की प्राइवेट आर्मी
लाइसेंस तक नहीं था
इनको हिदायत भी दी गई है कि ये लोग किसी भी तरह से अस्पताल परिसर में आकर अंदर खड़े नहीं होंगे। इसके बावजूद भी कोई यहां खड़ा मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अभियान के दौरान कई चालक ऐसे थे जिनके पास लाइसेंस तक नहीं था और वह धडल्ले से वाहन दौड़ा रहे थे।
मरीजों से करते है अधिक वसूली
हैलट अस्पताल से करीब 400 से 500 मीटर की दूरी पर सभी अस्पताल व जांचे उपलब्ध है। इतनी दूरी के लिए मरीज के तीमारदारों से एक हजार से लेकर डेढ़ हजार रुपए तक की वसूली करते है। प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीजों से पैसों की अंधाधुंध वसूली करते है। यदि किसी मरीज को जांच के लिए कॉर्डियोलॉजी या फिर डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए टीबी अस्पताल या कैंसर अस्पताल भेजा जाता है तो ऐसे मरीजों की मजबूरी का चालक फायदा उठाते है। उनसे मुंह मांगी रकम लेते है।
जिस बाबा के सत्संग में 122 मौत, वो कौन हैं?, खुद की प्राइवेट आर्मी
UP PCS J 2022 EXAM : परीक्षा में गड़बड़ी
New Criminal Laws :1 जुलाई से नए आपराधिक कानून होंगे लागू, अब इन नई धाराओं में दर्ज होगी FIR