GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: कॉर्निया अंधता से भारत में प्रतिवर्ष दो लाख लोग पीड़ित होते हैं जिसमें कि केवल 60 हजार कार्निया ही उपलब्ध हो पाती हैं। GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS
GSVM Medical College News : पांच डॉक्टर्स की जांच रिपोर्ट सौंपेगा एलआईयू
तेजी से बढ़ेगा पारा, 33 डिग्री पहुंचा कानपुर का तापमान
कॉर्निया अंधता के मरीजों को लाभान्वित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मुहिम को सुधार करने हेतु लाला लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के नेत्र विभाग में नवनिर्मित आई बैंक का विशाल उद्घाटन किया गया। आई बैंक का उद्घाटन कॉलेज प्रचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय काला उप प्राचार्य डॉ रिचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के सिंह व नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी मोहन के द्वारा किया गया।
ATM से पैसा निकालने, बैलेंस चेक करने पर अब ज्यादा लगेगा चार्ज
प्रचार्य प्रो. डॉक्टर संजय काला ने कहा कि आई बैंक से कॉर्निया अंधता मरीजों को उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा कार्निया के वितरण से अन्य अस्पतालों को भी लाभ प्राप्त हो सकेगा। हैलट के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आर के सिंह ने कहा कि नेत्र विभाग के परिसर में प्रारंभ हुई आई बैंक एक बहुत बडी उपलब्धि है जिसकी उन्होंने प्रशंसा की और बताया कि अंधता कार्निया अंधता से पीड़ित मरीजों के लिए उक्त आई बैंक एक वरदान की तरह साबित होगी। नेत्र विभाग को बधाई देते हुए जनमानस से अपील की है कि वह कार्निया अंधता को दूर करने में मदद करें।
विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा प्राप्त धनराशि से नवीन आई बैंक का निर्माण कार्य हुआ है ,इस बैंक में जो उपकरण आए है,वह विश्व स्तर के है।जिसके लिए नेत्र विभाग के सभी संकाय सदस्य एसआर, जेआर को सहदय धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यूपीपीसीएल ने रिकार्ड समय 3 माह में कार्य पूर्ण करने के लिए संकल्प बद्ध रही। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉक्टर परवेज खान । पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह, डॉ पारुल सिंह (सह. आचार्य), डॉ सुरभि अग्रवाल (सह. आचार्य) एवं डॉक्टर नम्रता पटेल (सह आचार्य) के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आई बैंक की खासियत और मिलेगी यह सुविधाएं
कार्निया आई बैंक (Eye bank) के बनने की प्रक्रिया 12 अक्टूबर को 2024 को भूमि पूजन के साथ शुरू हुई थी जो कि पांच माह बाद बन पर पूरी तरह तैयार हो गई। कार्निया आई बैंक के लिए रोटरी क्लब ने एक करोड की मशीन दान में दी है। वहीं 50 लाख की लागत से आई बैंक भवन बनकर तैयार हुआ। डाक्टरो ने बताया कि एक कार्निया दान करने पर चार लोगो की आंखो की कार्निया बदली जा सकती है। वही जो इंटरनेशन स्तर की मशीन मिली है उससे सेल की काउंटिंग करने में मददगार साबित होगी। एलएफएफ यानी लेमिनर फ्लो फ्लूड से कार्निया की प्रक्रिया की जाती है। इसके साथ ही ईटीओ मशीन भी मिली है जो उपकरण पर लगे जीवाणुओ को पूर्ण रूप से साफ कर देगी।
जनसेवक ने खुद की बढाई 24 प्रतिशत सैलरी