GSVM Medical College News : भारत सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा ( Prime Minister Health Security of Government of India) योजना चरण-4 के अंतर्गत GSVM मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने वर्चुअल जुड़कर किया। GSVM Medical College News
यूपी में पहली बार पारा 1.5°C पहुंचा, कानपुर में ऑरेंज अलर्ट
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 6 नए एम्स खोले हैं, जो की क्रियाशील हो चुके हैं। वहीं, 16 नए एम्स देश के विभिन्न भागों में प्रस्तावित है। GSVM Medical College कानपुर में भी इसी योजना के चौथे चरण के अंतर्गत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की गई है। कानपुर के भौगोलिक महत्व को देखते हुए यह अस्पताल निश्चित ही स्वास्थ्य सेवा में मिल का पत्थर साबित होगा।
जनवरी में इस दिन बन रहा है गुरु पुष्य योग
BREAKING NEWS : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलेगा
मैंने भी यहां लेटकर उपचार कराया : सांसद
सांसद देवेंद्र सिंह भोला ने कहा कि पहले अस्पतालों की हालत बहुत खराब रहती थी। यहां पर आने वाले लोग जमीन पर लेटे रहते थे। मैंने भी यहां लेटकर उपचार कराया है, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। हर तरह की सुविधाएं अस्पताल के अंदर मिलेंगी। लोग लाखों रुपये खर्च कर के जो इलाज पाने के लिए बाहर का रुख करते थे, उन्हे अब सारी सुविधाएं यहां पर मिलेगी। विधायिका नीलिमा कटियार ने भी अस्पताल के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि इस अस्पताल के द्वारा कानपुर व समीप के जिलों को बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हुई है।
दिन में छह बार होगी रामलला की आरती
पौष पूर्णिमा के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा
मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं में हुआ सुधार
Principal Dr. Sanjay Kala ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं में काफी बदलाव हुए है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर के छात्र एवं छात्राओं की हॉस्टल के पुनर्निर्माण हो या फिर मरीजों के उपचार की बात करें। सभी में काफी बदलाव हुआ है। सरकार की योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे यह हमारा प्रयास।
30 बेड का अत्याधुनिक ICU
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कुल 200 करोड की लागत से तैयार किया गया है। यह अस्पताल कानपुर जनपद एवं आसपास के 16 से 18 जिलों की लगभग 2 करोड़ आबादी को लाभांवित करेगा। इस अस्पताल में 240 बेड की क्षमता है, जिसमें न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंडॉक्रिनलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, पेन मेडिसिन, पीएमआर एवं रेडियोलॉजी विभाग स्थापित किए गए हैं। साथ ही इस अस्पताल में 30 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू, 8 मॉड्यूलर ओटी ऑपरेशन थिएटर के साथ-साथ अत्याधुनिक मशीनें है।