GSVM Medical College News Kanpur : कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में 4 दिवसीय वर्कशॉप हुई। राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर देहात के प्रधानाचार्य डॉ. सज्जन लाल वर्मा, मेडिकल कॉलेज की उप प्रधानाचार्य डॉ. रिचा गिरी (Dr. Richa Giri), एसआईसी डॉ. आरके सिंह (Dr. R.K. Singh) ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। GSVM Medical College News Kanpur
एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार का आरटीओ कार्यालय में छापा
ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेल लाइनों पर हमला
माइक्रो बायोलाजी विभाग की ओर से हेल्थ केयर सेफ्टी एंड क्वालिटी इंस्टीट्यूट ने लैब संचालकों को ISO की जानकारी दी। ये वर्कशॉप 28 जुलाई तक चलेगी। माइक्रो बायोलाजी विभाग की विभागाध्यक्ष सुरैया खानम अंसारी ने बताया कि जो भी लैब चल रही है। वो आईएसओ 2012 के नियमों के आधार पर चल रही है। इसमें अब कुछ बदलाव किया गया है।ताकि लैब की रिपोर्ट और सटीक और अच्छी बन सके।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
इस चार दिवसीय कार्यशाला में कानपुर (KANPUR) और आसपास के जनपदों के लगभग 65 डॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्कर्स ने प्रतिनिधि के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया है। ये अपनी लैब को और अपग्रेड करने के बारे में सीखेंगे। शुरू के दो दिन इन लोगों को थ्योरी बताई जाएगी। इसके बाद आखिरी दिन मॉक ड्रिल कराई जाएगी।
ये लोग देंगे प्रशिक्षण
विभाग के मीडिया प्रभारी डॉ. विकास मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में एनएबीएल की ट्रेनिंग इंचार्ज अंजली तिवारी, डॉ. सोनल अमित, यतेंद्र प्रशिक्षण देगे, जोकि बताएंगे की किन-किन मानकों को हमें पूरा करते हुए चलना, तभी हम सही रिपोर्ट तैयार कर पाएंगे। जांच की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
कार्यशाला में लैब में होने वाली विभिन्न प्रकार की जांचों की गुणवत्ता और सटीक रिपोर्ट एवं नए मानकों के अनुसार करने की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे लैबों को भविष्य के लिए एनएबीएल के सर्टिफिकेशन लेने में आसानी होगी।
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
DISASTER AT KANPUR : गंगा में डूबते दो लोगों को रेस्क्यू किया