GSVM NEWS : हैलट हॉस्पिटल में शुक्रवार को ओपीडी के निजी मेडिकल स्टोर के दलाल और एमआर के मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय काला और कैंपस इंचार्ज डॉ गणेश शंकर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद निजी मेडिकल स्टोर के 7 दलालों को खदेड़ा साथ ही ओपीडी में मौजूद एमआर को ओपीडी से बाहर किया।
KANPUR NEWS : बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा गिरफ्तार
30 जून से 15 जुलाई के बीच मुंबई-झांसी रूट की 32 ट्रेन निरस्त, SEE FULL LIST
7 सरकारी कार्यालयों में गैरहाजिर मिले एक अफसर और 63 कर्मचारी
ओपीडी में बैठे डॉक्टरों को बाहरी दवाएं न लिखने के लिए भी कहा। कैंपस इंचार्ज डॉ गणेश शंकर ने बताया, डिस्काउंट के नाम पर मरीजों से वसूली करने वाले दलाल, एमआर और निजी मेडिकल स्टोर की शिकायते काफी दिनों से मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन यह लोग पीछे बने दरवाजों से भाग निकले।
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर