CBI ने अमन हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड (एएचपीएल) और उसके निदेशकों के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर (जेएंडके) बैंक के अधिकारियों से साठगांठ कर 289 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह कंपनी गुरुग्राम स्थित एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) के मालिक राज सिंह गहलोत की है। एएचपीएल के जिन निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें राज सिंह गहलोत, दयानंद सिंह और अमन गहलोत का नाम शामिल है।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार 3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार? KANPURNEWS : 10 मिलावटखोरों पर 8.10 लाख का जुर्माना #AJAEKADASHI को करें इस कथा का श्रवण, मिलेगा… गोरखपुर बडहलगंज एनएच पर बैराकेटिंग, पुल पर आया पानी RECOMMENDATION FOR THE APPOINTMENT OF 16 NEW JUDGES OF THE HIGH COURT
सीबीआई की एफआईआर में निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने बैंक अधिकारियों की साठगांठ से कंपनी के कर्ज खाते को एनपीए घोषित करवा दिया था। आरोपियों ने शाहदरा इलाके में एक फाइव स्टार होटल बनाने के नाम पर दिल्ली की अंसल प्लाजा बैंक शाखा में कर्ज के लिए आवेदन किया। शुरू में इस प्रोजेक्ट की लागत 866.89 करोड़ बताई गई, जिसे बाद में संशोधित कर 1275.71 करोड़ रुपये कर दिया गया। जेएंडके बैंक ने 15 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी के अलावा 277 करोड़ रुपये का लोन दे दिया और शेष राशि अन्य बैंकों से ली गई।
बिकरू कांड : IPS अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों दोषी
2024 में समाप्त हो जाएगा मोदी का कार्यकाल, इस TWEET में कितना दम
SUPREME COURT : फेक न्यूज पर चिंता, जजों के लिए भी बुरा-भला लिखा जाता, वेब पोर्टल की जवाबदेही पर टिप्पणी
गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही योगी सरकार : AAP
एफआईआर के मुताबिक, ऋण की राशि 2009-10 और उसके बाद जारी की गई। इसके बाद जून 2018 में खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया। उस समय कंपनी पर 261.47 करोड़ रुपये मूलधन और 27.81 करोड़ रुपये का ब्याज बकाया था। बैंक ने कहा कि बकाये की वसूली के लिए बिना किसी कानूनी मदद के आश्चर्यजनक रूप से कर्ज खाते का 128.94 करोड़ रुपये में निपटारा कर दिया गया। एफआईआर में कहा गया है कि इसके लिए बैंक अधिकारियों ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर कंपनी की मदद की। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर जुलाई में राज सिंह गहलोत को मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य केस में गिरफ्तार किया था।