ARTI PANDEY
KANPUR
आखिर इंफ्लूएंजा (Influenza) के बढते रोगियों की संख्या को देखते सीएमओ (cmo) सक्रिय हुए हैं। इंफ्लूएंजा एच3एन2 की गाइड लाइन (H3N2 guide line) जिला अस्पताल, सीएचसी पीएचसी और नर्सिंगहोमों को भेज गई है। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही निजी अस्पतालों को भी एच3एन2 जैसे लक्षणों वाले रोगियों की सूची सीएमओ कार्यालय को भेजनी पड़ेगी। जिन रोगियों को जटिलताएं अधिक होंगी, उनकी सैंपलिंग कराकर जांच कराई जाएगी।
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन (CMO Dr. Alok Ranjan) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) के सभी अधिकारियों, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों और नर्सिंगहोमों को गाइड लाइन उपलब्ध करा दी गई है और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। हैं। गर्भवती महिलाओं को लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर सर्वे करके संदिग्ध रोगियों की सूची बनाकर स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराएंगी। रोगियों को जांच कराई जाएगी। गाइड लाइन के संबंध में पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता और एएनएम के लिए प्रशिक्षण शिविर भी होगा।
उर्सला में 10 बेड आरक्षित
उर्सला (Ursula Hospital) के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने अस्पताल में इंफ्लूएंजा रोगियों के लिए 10 बेड आरक्षित कर दिए हैं। अगर फ्लू के लक्षणों वाला कोई रोगी आएगा तो आरक्षित वार्ड में रखा जाएगा। अभी खांसी, जुकाम, बुखार, गले के संक्रमण के सामान्य रोगो आ रहे हैं। अभी किसी का सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया है।
ये सावधानियां बरतें
मास्क (mask) लगाकर बाहर निकलें, सादा और पौष्टिक भोजन लें, भीड़भाड़ पाले स्थानों पर बेवजह जाने से बचें, घर लौटें तो पहले साबुन से हाथ धोएं, घर में किसी सदस्य को जुकाम, बुखार है तो उसे अलग रखें, 60 वर्ष से अधिक और पांच साल से छोटे बच्चों को लेकर एहतियात बरतें,
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बन रहा है दुर्लभ शुभ योग, जानें
समाज कल्याण विभाग की लापरवाही, दो माह बाद भी सर्वे नहीं