Hair Care Tips : बालों को स्टाइल करने के तरीके से ही पूरा लुक बदल जाता है हेयर स्ट्रेटनर जैसे अनगिनत हीटिंग प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं. ये सारी चीजें शुरूआत में तो बालों को सुंदर (Hair Care Tips) और चमकीला दिखाती हैं मगर नेचुरल न होने की वजह से अंदर से बार डैमेज का शिकार हो रहे होते हैं. इसे दूर करने के लिए हमारे नेचर में काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं, ऐसा ही एक तरीका होममेड मास्क है जिसे घर पर कुछ ही चीजों की मदद से तैयार किया जा सकता है.
सदाबहार की पत्तियां हैं कई समस्याओं का रामबाण इलाज
सुबह खाली पेट इन पत्तियों का करें सेवन
नारियल तेल और शहद का मास्क
बालों की सेहत के लिए लंबे वक्त से नारियल तेल और शहद का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसके लिए 2 चम्मच शहद में अपने बालों की लेंथ के हिसाब से डबल बॉइलर विधी से गर्म किया हुआ तेल मिला लें. इसे अच्छे से मिक्स कर लें इसमें अगर चाहें तो एक चम्मच ऐलोवेरा जैल भी मिला सकते हैं. शहद में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को अंदर से नेरिश करने के साथ चमक लाने में भी मदद करते हैं वहीं नारियल तेल सर्दियों में सिर की सारी खुस्की को दूर कर देता है. इसे बाल धोने से 2 घंटे पहले अच्छे से अप्लाई करें और इसे लगाकर थोडी देर के लिए छोड दें. Hair Care Tips
ज्यादा खाने से एसिडिटी और ब्लोटिंग से हैं परेशान, तो अपनाएं ये उपाय
भरपूर मात्रा में पानी का सेवन
आपको बता दें कि यह हेयर मास्क हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई कर सकते हैं, इसे लगाने से बालों को अंदर से डैमेज दूर करने में मदद मिलती है वहीं इसका असर भी अप्लाई करने के साथ ही दिखने लग जाता है. अगर आपके बालों को नारियल तेल सूट न करें तो अपने हिसाब से ही बादाम तेल या कोई दूसरा तेल ले सकते हैं. वहीं इसके साथ अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए और भरपूर मात्रा में पानी का भी सेवन करते रहना चाहिए.
इन बीमारियों को झेल रहे लोग गलती से भी न पिएं दूध
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। JAIHINDTIMES News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है।