Hair care Tips : बदलते मौसम और प्रदूषण से बाल बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं और गिरना शुरू कर देते हैं। तेजी से गिरने वाले इस बालों की समस्या हेयर फॉल (Hair Loss) के नाम से जानी जाती है, जिसे रोकने के लिए खास टिप्स बताने जा रहे है। इसे फॉलो करके होने वाली बालों की समस्या में जल्दी से आराम मिलना शुरू हो जाएगा।
बालों के डैमेज को दूर करने के लिए तैयार करें HOMEMADE MASK
ज्यादा खाने से एसिडिटी और ब्लोटिंग से हैं परेशान, तो अपनाएं ये उपाय
स्पेशल तेल मसाज
बालों को प्रदूषण से होने वाली डलनेस और ड्राइनेस से बचाने के लिए तेल मालिश करना सबसे अच्छा उपाय है। इससे सिर की जड़ों को राहत मिलती है और बालों और बाहरी वातावरण के बीच एक सुरक्षा कवर भी बनता है। ऑयल मसाज से हेयर डैमेज काफी हद तक कम हो जाता है साथ ही बाल भी कम झड़ने लगते है। Hair care Tips
सुबह खाली पेट इन पत्तियों का करें सेवन
कैसे बनाएं स्पेशल तेल
अपको बता दें कि बालों की केयर करने के लिए हेयर वॉश करने से कुछ वक्त पहले अच्छे से तेल मालिश करनी चाहिए। ये ग्लो को बरकरार रखने के साथ पुरानी रंगत को भी वापस ला सकते हैं। इसके लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा माना जाता है, इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते है जोकि हेयर ग्रोथ को प्रोमोट करते है। अगर चाहें तो नारियल तेल की जगह कोई और तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे गैस पर गर्म करने के लिए रखें, फिर इसमें हेयर लेंथ के हिसाब से करी पत्ता, मैथी दाना, कलोंजी को हल्की गैस पर थोड़ी देर तक गर्म करें। इसका रंग बदलने लग रहेगा। जब सब अच्छे से मिल जाए तो एक कांच की शीशी में इसे बिना छाने निकाल लें।
इन बीमारियों को झेल रहे लोग गलती से भी न पिएं दूध
कैसे लगाए तेल
इस स्पेशल विधि से तैयार हुए तेल को हल्का गुनगुना कर लें, हथेली और उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों की मसाज करते हुए लगाना शुरू करें। बाद में पूरे बालों में इसे अच्छे से अप्लाई कर लें। 2 से 3 घंटों के बाद हेयर वॉश कर सकते हैं।