Hair Care Tips : हम भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर बालों का विकास (Hair Care) भूल जाते हैं। इसकी वजह से बालों में डैंड्रफ, झड़ना और बेजान होना शुरू होता है। Hair Care Tips
यही कारण है कि लोग बालों को स्वस्थ बनाने के लिए बाजार में उपलब्ध तमाम तरह के तेल, क्रीम और दवा का उपयोग करते हैं। ये केमिकल्स से भरे उत्पाद बालों के लिए अच्छे नहीं हैं। आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपचार जो आपके बालों को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाएंगे।
SKIN CARE : आंखों के नीचे पड़े घेरे कम होने लगेंगे
जानिए, क्या बालों में तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान?
तेल बनाने की सामग्री
इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में सरसों का तेल लें. इस तेल में अब एक नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें. तेल और नींबू (mustard oil and lemon juice) के इस मिश्रण को स्कैल्प (खोपड़ी की त्वचा) पर लगाएं और उंगलियों से मालिश करें.
इस तेल से बालों को होने वाले फायदे
डैंड्रफ रहेगा दूर
सरसों का तेल और नींबू के रस में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे नियमित इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या को हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है.
संभल जाएं, ज्यादा लाल मिर्च के सेवन से हो सकते हैं ये नुकसान
जन्म के बाद क्यों जरूरी माना जाता है मुंडन संस्कार
स्कैल्प को रखे सुरक्षित
नींबू और सरसों तेल के मिश्रण से स्कैल्प की मालिश करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ने के साथ साथ बालों को मजबूती मिलती है.
नेचुरल कंडीशनर
अक्सर शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाया जाता है, ताकि बाल बेजान न लगें. लेकिन नींबू और सरसों के तेल को लगाने से आपको कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, सरसों तेल में मिलने वाले अल्फा फैटी एसिड बालों में नमी और मॉइस्चराइज बनाए रखने में मददगार होता है जिससे बाल सॉफ्ट और चमकदार हो जाएंगे.
बालों को मिलेगा बेहतर पोषण
सरसो के तेल में विटामिन ए, विटामिन ई, प्रोटीन, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं. ये पोषण तत्व शरीर और बालों के लिए बेहद लाभकारी हैं. इस तेल को लगाने से बालों में मौजूद पोषण की कमी को दूर किया जा सकता है. नींबू के रस के साथ इस तेल को लगाने से बालों का रूखापन, बाल झड़ने और डैंड्रफ से मुक्ति मिलती है.
जानिए किस तरह लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं BANANA
HOW TO GET BLACK HAIR NATURALLY
गर्मियों में पीते हैं गन्ने का जूस, तो जान लें नुकसान
शरीर में दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ लें…