Hair Color For Women: हेयर कलर का ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. महिलाएं अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से परमानेंट, सेमी परमानेंट या टेम्परेरी हेयर कलर करा रही हैं. Hair Color For Women
बदलते मौसम के चलते जकड़ गया है गला? घरेलू उपाय
इससे बालों की सफेदी छिपती है और ट्रेंडी लुक भी मिलता है. हेयर कलर्स और हेयर डाईज के कई ऑप्शन मार्केट में अवेलबल हैं. इनमें से कुछ नुकसानदायक भी हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि महिलाओं के लिए बालों को कलर करवाना खतरनाक है या सेफ. आइए जानते हैं जवाब…
क्या हेयर कलर करवाना खतरनाक है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, रेगुलर और परमानेंट हेयर कलर बालों की संरचना को बदल सकते हैं. बालों पर रेगुलर तौर पर इनका इस्तेमाल करने से क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचता है और बाल टूटने-झड़ने लगते हैं. इससे बाल डल और डैमेज भी हो सकते हैं. बालों को कलर करने के सेमी परमानेंट तरीका, जैसे- बालों को धोना और क्रीम लगाना, शैंपू करना परमानेंट कलर जितना हानिकारक नहीं होता है.
वेट लॉस से लेकर बीपी कंट्रोल करने तक, इसबगोल की भूसी के फायदे
बालों को कलर करवाने से कितना नुकसान
बालों के अलावा सेहत के लिए अमोनिया हानिकारक
एक्सपर्ट्स का कहना है कि परमानेंट हेयर डाई और ब्लीच महिलाओं के बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. इनमें मौजूद अमोनिया बाल सुस्त-बेजान बनाते हैं. अमोनिया हेयर क्यूटिकल्स को तोड़कर रंग को उसमें जमा होने देता है. इससे एलर्जी, स्किन में जलन और सांस से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं.
बाल झड़ने लगते हैं (hair starts falling)
बालों में कलर करने के लिए क्युटिकल्स का खुलना और उसमें रंग भरना जरूरी है लेकिन इससे बाल कमजोर हो सकते हैं. इस प्रक्रिया की वजह से टूटने लगते हैं. बालो में डाई करने से स्कैल्प की नमी खत्म हो जाती है और बालों को काफी नुकसान पहुंचता है.
एलोवेरा को इस तरह लंबे समय तक किया जा सकता है स्टोर…
अमोनिया फ्री डाई भी सेफ नहीं (Even ammonia free dye is not safe)
अगर किसी हेयर डाई या हेयर कलर में अमोनिया नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि यह आपके लिए सेफ है. इनमें अमोनिया की जगह मोनोएथेनॉलमाइन का इस्तेमाल होता है, जो अमोनिया की तरह की नुकसान पहुंचाता है. यह सेहत के लिए अमोनिया जितना खतरनाक नहीं है लेकिन उसी की तरह बालों को डैमेज कर सकता है.
पेरोक्साइड फ्री डाई भी नुकसान (Peroxide free dye also causes harm)
सेमी परमानेंट डाई बालों के कॉर्टेक्स को कम ही सही नुकसान पहुंचाती है. डाई या हेयर कलर में पेरोक्साइड होता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह बालों के क्युटिकल्स के तोड़कर रंग भरता है. जिससे बाल लंबे समय तक नहीं टिकते हैं. इसकी अधिकता भी खतरनाक हो सकती है.
बालों की सेफ्टी के लिए कलर करवाते समय क्या करें
एक्सपर्ट्स से सलाह लेकर उम्र के अनुसार ही हेयर कलर चुनें.
हेयर कलर या हेयर डाई की क्वालिटी से समझौता न करें.
हर्बल कलर ही यूज करने की कोशिश करें.
हेयर कलर हमेशा चेहरे, बालों की लंबाई और प्रोफेशन के हिसाब से ही कराएं.
कुछ महिलाएं 1-2 दिन छोड़कर बालों को धोती हैं, इस कारण रंग ज्यादा दिन नहीं टिकता और जल्दी-जल्दी कलर करवाना पड़ता है. इसलिए बालों को जल्दी-जल्दी न धोएँ.
धूप में निकलने पर बालों को कवर करें.
कभी भी पूरे बालों पर एक साथ कलर कराने से बचें. थोड़े बालों पर कलर कराकर उसके साइड इफेक्ट्स को चेक कर सकती हैं.
एसिडिटी होने पर नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, जानें…
संतरा ही नहीं, ये फ्रूट्स भी हैं Vitamin-C का भंडार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.