Halal Certificate : आखिर JAIHINDTIMES के लगातार खबर प्रकाशित किए जाने के बाद दबाव में आई खाद्य विभाग की टीम को हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट (Halal Certificate) मिल ही गया। खाद्य सुरक्षा की टीम के द्वारा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट की चेकिंग एक स्टोर में की गई।
छापे में KANPUR FOOD DEPARTMENT को क्यों नहीं मिल रहा?
पनकी रोड पर प्रभु होम हब स्टोर में खाद्य विभाग की टीम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजरी मिश्रा और सविता शर्मा स्टोर में चेकिंग करने टीम के साथ पहुंची। जब उन्होंने स्टोर में रखे हुए खाने-पीने के प्रोडक्ट चेक करने शुरू किया ,तो उसमें प्रोडक्ट ऐसे मिले जिनमें हलाल सर्टिफाइड प्रमाणन मौजूद था। खाद्य सहायक सुरक्षा आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने अधिनियम और कानून के अंतर्गत कार्रवाई की बात कही। इसके साथी स्टोर पर भी मुकदमा कराए जाने के निर्देश दिए।
कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराया
सूचना के बाद मौके पर सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त पहुंचे। प्रभु कृपा डिर्पामेंटल स्टोर आवास विकास यहां नॉर सूप, चिकन सूप, वेज सूप पर हलाल सर्टिफिकेट मिला।न्यू बाबा स्टोर दलेल पुरवा में जैली फू्रट, मोटू पतलू , समेट कई प्रोडक्ट पर हलाल सर्टिफिकेट मिला इन सबको सीज कर दिया गया । उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। बैन के बाद भी स्टोर में प्रोडक्ट मिले हैं। इसलिए 2006 के अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही स्टोर पर भी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
KANPUR खाद्य विभाग के ठेंगे पर सरकार का आदेश
दुकानदार कर रहे खेल (Halal Certificate)
योगी सरकार (Yogi government) हलाल सर्टिफिकेट (Halal Certificate) प्रोडक्ट बैन के आदेश के बाद ही बडे व्यापारियों ने खेल शुरू कर दिया। मॉलों और दुकानों में लगे स्टॉकों पर स्टिकर लगा दिया। इससे सर्टिफिकेट का चिह्न छिप जाए और इससे बेच सके।
विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेट (Halal Certificate) से जुड़े फूड उत्पाद पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रतिबंध से जुड़ा आदेश जारी किया। इस आदेश के मुताबिक हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है। आदेश में कहा गया है कि यदि उत्तर प्रदेश में किसी को हलाल सर्टिफिकेट वाली दवाओं, प्रसाधन सामग्रियों का विनिर्माण, भंडारण, वितरण एवं खरीद-बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन क्षेत्रों में अधिक बिकता है प्रोडक्ट
दरअसल हलाल सर्टिफिकेट लिखे प्रोडेक्ट की बिक्री सबसे अधिक मुस्लिम क्षेत्रों में होती है। मेस्टन रोड, बिसाती बाजार, रहमानी मार्केट, चमनगंज, बेकनगंज समेत कई क्षेत्र में यह सर्टिफाइड प्रोडेक्ट बिक रहे हैं। जेड स्क्वायर स्थित बिग बाजार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडेक्ट बेचे जा रहे हैं। Kanpur Food Department