Hallett Hospital News : Lala Lajpat Rai Hospital (Hallett Hospital) में तीन साल की बच्ची के पेट से क्रिकेट की गेंद के बराबर बालों का गुच्छा डॉक्टरों ने निकाला है। बाल के गुच्छे में धागे भी मिले हुए थे।
हैलट अस्पताल में आई बैंक का उद्घाटन, एक करोड़ की लागत से आई आधुनिक मशीन
रोगी के पेट में बाल छोटी आंत तक पहुंच गए जिससे डॉक्टरों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। इतने छोटे बच्चे के पेट से बालों का गुच्छा निकाले जाने की यह पहली सर्जरी है। सर्जरी पीडियाट्रिक सर्जन (Surgery Pediatric Surgeon) डॉ. आरके त्रिपाठी और डॉ. श्रद्धा वर्मा की टीम ने की।
जनसेवक ने खुद की बढाई 24 प्रतिशत सैलरी
उन्होंने बताया कि इस दुर्लभ किस्म की सर्जरी से बालों का गुच्छा निकालने में दो घंटे का समय लगा। रोगी अब बिल्कुल ठीक है। बच्ची को बाल खाने की आदत रही है। पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची को पेट दर्द, उल्टी और पेट में गांठ की शिकायत पर परिजन अस्पताल लाए थे। डायग्नोस्टिक जांचों के बाद पेट में बालों के गुच्छे ट्राइकोबेजोआर की पुष्टि हुई। Hallett Hospital News
GSVM Medical College News : पांच डॉक्टर्स की जांच रिपोर्ट सौंपेगा एलआईयू
यह रपुंजल सिंड्रोम से जुड़ी बीमारी होती है। इसमें बच्चा लगातार बाल निगलता है जो आंतों में जमा होकर गांठ का रूप ले लेता है। आमतौर पर यह आदत किशोरियों में देखी जाती है लेकिन इतनी छोटी बच्ची का यह दुर्लभ मामला है। सर्जरी के 14 दिन के बाद रोगी को छुट्टी दे दी गई। सर्जरी टीम में डॉ. सचिन कुमार, डॉ. नवीन पटेल, डॉ. शशांक सिंह और डॉ. दिलीप, डॉ. सुरभि, डॉ. शिखा आदि शामिल रहीं। Kanpur News