RAHUL PANDEY
Preparations begin for Holi and Ganga Mela in Kanpur: कानपुर (Kanpur) में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर शनिवार को डीएम नेहा शर्मा ने विभिन्न होली समितियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। सभी समितियों से तैयारियों में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा गया। लोगों ने बताया कि लटकते हुए बिजली के तार किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में डीएम (DM) ने तत्काल निर्देश दिए कि शहर में लटकते तारों को दुरुस्त किया जाए। (Preparations begin for Holi and Ganga Mela in Kanpur)
चटपटा खाने का मन है तो घर में बनाएं कच्चे केले के दही बड़े ‘TELL YOUR COLLECTOR FRIEND TO SAVE YOU’: DM कानपुर की पैरवी पर IAS सहेली के पूर्व पति पर FIR MARRIAGE OF MINOR IN TEMPLE: किराये के मकान में छोड़कर पति फरार
3 टाइम मिलेगा पानी (Preparations begin for Holi and Ganga Mela in Kanpur)
डीएम ने निर्देश दिए कि होली में पानी की कमी न हो, इसके लिए पहले ही जलकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें। रंग खेलने वाले दिन और गंगा मेला में 3 टाइम पानी सप्लाई किया जाए। बड़े होली के कार्यक्रम स्थल पर सफाई के साथ ही जलभराव की समस्या भी वक्त रहते दूर कर ली जाए। केस्को और दक्षिणाचंल के सबस्टेशन में गैंग की उपस्थिति रहे। जलकल बैकअप में जनरेटर रखे।
AMALAKI EKADASHI 2022: क्यों कहा जाता है रंगभरी एकादशी, जानें ASSEMBLY ELECTION 2022 : कानपुर में कांग्रेस की छीछालेदर, प्रदेश स्तर के नेता भी नहीं बचा सके जमानत
23 मार्च को होगा गंगा मेला (Preparations begin for Holi and Ganga Mela in Kanpur)
इस साल होलिका दहन 17 मार्च को होगा और 18 मार्च को होली खेली जाएगी। जबकि गंगा मेला 23 मार्च को होगा। डीएम ने निर्देश दिए कि हटिया गंगा मेले के रूट में लटकते बिजली के तारों को कसा जाए। जुलूस के साथ बिजली गैंग और एंबुलेंस भी पूरे समय मौजूद रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और एंबुलेंस को एक्टिव मोड पर रखें।
होली मिलन समारोह (Preparations begin for Holi and Ganga Mela in Kanpur)
होली के बाद सरसैया घाट पर बड़े पैमाने पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। इस समारोह में पूरे कानपुर के लोग जुटते हैं। होली मिलन समारोह में यातायात व्यवस्था और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था पहले से ही करने के लिए कहा गया।
HOLIKA DAHAN 2022: इस साल होलिका दहन पर रहेगा भद्रा का साया, जानिए सही मुहूर्त मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय औषधीय गुणों से भरपूर हरदी घर पर बनाने की आसान विधि
डीएम (DM) ने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपनी मौजूदगी में थानों में होने वाली बैठकों का आयोजन कराएं और पहले से सभी इंतजाम फाइनल कर लें। बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, सभी एसडीएम, नगर निगम, केस्को और जलकल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
(Preparations begin for Holi and Ganga Mela in Kanpur)