Hanuman Jayanti 2024 : हिंदू धर्म में रामभक्त हनुमान की पूजा का बहुत महत्व है। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024), जो साल में दो बार मनाई जाती है, उनकी पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है। Hanuman Jayanti 2024
इस साल की पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि यानी 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। इस बार मंगलवार को पड़ने की वजह से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। Hanuman Jayanti 2024
स्वस्तिक बनाते समय इन बातों की न करें अनदेखी
ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से बड़ी से बड़ी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं –
कर्ज और कोर्ट-कचहरी मामलों के लिए
हनुमान जयंती पर वीर बजरंगबली को लड्डू, तुलसी की माला और लाल चोला जरूर अर्पित करें। साथ ही चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से कर्ज, धन, कोर्ट-कचहरी आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही घर की सभी विपदाएं दूर होंगी।
चैत्र पूर्णिमा से पहले जान लें इसके नियम, रहेगी भगवान की कृपा
शनि दोष समाप्त करने के लिए
हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर भगवान हनुमान की पूजा से कई सारे चमत्कारी लाभ मिलते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो जातक शनि दोष, ढैय्या, साढ़ेसाती या किसी भी अन्य अशुभ प्रभावों से परेशान हैं, तो उन्हें हनुमान जन्मोत्सव पर सरसों के तेल के दीपक में काला तिल डालकर हनुमान जी के सामने जलाना चाहिए। इस उपाय को करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है। साथ ही बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
कामदा एकादशी व्रत करने से मिलते हैं कई लाभ, कथा
इस साल कब है वरुथिनी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त
हनुमान जयंती पूजा मुहूर्त
हनुमान जन्मोत्सव की पूजा 23 अप्रैल, 2024 प्रातः 8 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक के बीच होगी। वहीं शाम के समय 5 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 24 मिनट तक के बीच हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर सकते हैं। बता दें, यह समय पंचांग के अनुसार, बेहद शुभ माना गया है।
अभिनेता कमल हासन, रजनीकांत ने डाला वोट
भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले दसवीं पास, आय 5 साल में 95 लाख बढ़ी
भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने कराया नामांकन, पुलिस से झड़प
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।