31 मार्च दिन शनिवार को हनुमान जी की जयंती है. इस दिन हनुमान जी का जन्म दिन मनाया जाता है. हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा को होती है. इस हनुमान जयंती पर शनि और मंगल इकट्ठे धनु राशि में बैठे हैं. शनि और मंगल का खास द्विग्रही योग भी बना है और इसी दिन चन्द्रमा का हस्त नक्षत्र भी है. इसके लिए आज से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
हनुमान जयंती की तैयारी करें?
- हनुमान जयंती से एक दिन पहले शाम को हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने का सामान दें.
- मंदिर में नारंगी सिंदूर, चमेली का तेल, जनेऊ, चांदी का वर्क लाल लंगोट, लाल वस्त्र और लड्डू देकर आएं.
- आज से ही हनुमान चालिसा का पाठ शुरू करें.
- हनुमान जी को बूंदी प्रसाद चढ़ाएं.
- ताम्बे पात्र से पानी पिएं.
- नारंगी सिंदूर का तिलक लगाएं.
नौकरी या व्यापार में धन लाभ देंगे हनुमान जी
- शनिवार को हनुमान जयंती है
- खिचड़ी बांटना शुभ होगा.
- खिचड़ी बांटने के लिए एक दिन पहले चावल, धुली बिना छिलके वाली मूंग और उड़द ले लें.
- खिचड़ी के लिए मटर, गोभी, मूली, बैगन, टमाटर और गाजर खरीद लें.
हनुमान जयंती की क्या तैयारी करें?
- हनुमान जी को चढ़ाने के लिए एक नारियल लेंगे.
- गुड़ दान के लिए खरीदें.
- ताम्बा दान के लिए खरीदें
Loading...