Hanuman ji Upay : हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी (Hanuman ji) कृपा बरसती से व्यक्ति को जीवन में कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता। हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा के दौरान उन्हें सिंदूर (vermillion) भी चढ़ाया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान जी को सिंदूर (Sindoor) अर्पित करने से व्यक्ति को क्या लाभ मिल सकते हैं। Hanuman ji Upay
डीएम राकेश कुमार सिंह ने संभाला चार्ज
मिलते हैं ये लाभ
राम भक्त हनुमान जी (Hanuman ji) को सिंदूर अर्पित करने से वह प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की इच्छाओं की पूर्ति करते हैं। ऐसा करना मंगलवार के दिन ज्यादा लाभकारी माना जाता है। साथ ही साधक के रूके हुए कार्य भी धीरे-धीरे बनने लगते हैं। बजरंगबली जी को सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति को बल और बुद्धि की भी प्राप्ति होती है। Hanuman ji Upay
क्यों चढ़ता है सिंदूर
हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है, वहीं हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि हनुमान जी को सिंदूर क्यों अर्पित किया जाता है। इसके पीछे की पौराणिक कथा यह है कि एक बार हनुमान जी ने माता सीता को मांग में सिंदूर लगाते देखा और इसका कारण पूछा।
इसके उत्तर में सीता जी ने कहा कि सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है। इसपर हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया, ताकि प्रभु राम अमर हो जाएंगे। तभी से हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने की परंपरा चली आ रही है।
जल्द शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्र
फरवरी के पहले दिन कर लें ये काम
तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं ये उपाय
इस तरह करें अर्पित
मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी (Hanuman ji) के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। आप चाहे तो, मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर भी बजरंगबली जी को अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक को बजरंगबली जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। लेकिन ध्यान रहे कि हनुमान जी (Hanuman ji) को नारंगी सिंदूर ही चढ़ाना चाहिए।
इस दिन से हो रही है खाटू श्याम मेले की शुरुआत
मौनी अमावस्या पर करेंगे ये काम तो हट जाएगा पितृ दोष
मौनी अमावस्या के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।