Arti Pandey
Chandigarh
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली निगमों में निरंतर किये जा रहे बिजली सुधारों के दृष्टिगत आज प्रदेश में बिजली निगमों द्वारा 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की घोषणा की है। इसके पहले चरण में करनाल और गुरुग्राम में स्मार्ट मीटर का कार्य शुरू किया जाएगा, जबकि पानीपत में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में सरकार की बिजली क्षेत्र में पिछले चार वर्षों में किये गए सुधार एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोंधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के एकीकृत बिजली सुधार योजना के तहत 47 शहरों की बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए390.59 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इस योजना के तहत नए 33 के.वी. सब-स्टेशन, 11 के.वी. नये फीडर,डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांस्फार्मर और मौजूदा ट्रांस्फार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मीडिया सलाहकार राजीव जैन, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी.गुप्ता, नव एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.महापात्रा, बिजली निगमों के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक शत्रुजीत कपूर, सूचना, जनसम्पर्क विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के अलावा बिजली निगमों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।