उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) का मंगलवार शाम को निधन हो गया। इससे उनके समर्थकों में निराशा छा गई है। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है। Harishankar Tiwari passed away
यूपी के 27 जिलों में आज आंधी-पानी का अलर्ट
आरटीई में स्कूलों का खेला, कानपुर में 181 स्कूल बंद दिखाए जा रहे
सहायक इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी
बता दें कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के चुनाव का इतिहास खंगालने पर वयोवृद्ध बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार उभरकर सामने आता है। हरिशंकर तिवारी इस सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे हैं।
पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था, फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं। तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे। 2007 के चुनाव में बसपा ने राजेश त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया।
सरकारी स्कूल में 13 बच्चियों के साथ यौन शोषण
पीएम NARENDRA MODI जून में करेंगे तीन रैलियां