HaryanaNews : अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है
वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से हरियाणा Haryana Haryana News लौटे 73 लोगों में से 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव CORONA POSITIVE आई है. #HaryanaNews 2 यात्रियों की रिपोर्ट अभी संदिग्ध है. Haryana News इस बात की जनाकारी पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसजीत कौर ने दी है.अमेरिका AMERICA से ये सभी भारतीय 19 मई को देश पहुंचे थे. अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, ऐसे में वहां से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है.
अमेरिका AMERICA से आए सभी यात्रियों को पंचकूला में क्वारनटीन किया गया है. विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया था.कोरोना पॉजिटिव corona positive cases पाए गए लोगों का COVID 19 ट्रीटमेंट चल रहा है. संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है.
21 of 73 people who had arrived from the USA on May 19 have tested positive for #COVID19. All of them are not residents of Panchkula but belong to various districts. 2 reports were inconclusive&rest were negative: Dr Jasjit Kaur, Chief Medical Officer, Panchkula (23.05) #Haryana pic.twitter.com/h2JzS7vT4u
— ANI (@ANI) May 23, 2020
जिन यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव है, उन्हें भी क्वारनटीन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए है.14 दिनों तक क्वारनटीन रहने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा.
लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,067 हो गई है. कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 706 है, वहीं हरियाणा में 16 लोगों की मौत हो गई है.
वंदे भारत मिशन
- विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया था.
- यह मिशन 17 मई से 3 जून यानी 18 दिन तक चलेगा.
- इस चरण में अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर समेत 31 देशों में फंसे लोगों को स्वदेश लाया जा रहा है.
- ये वो देश हैं, जो बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.
- ऐसे में यहां से आने वाले यात्रियों में कोरोना संक्रमण होने का खतरा सबसे ज्यादा है.