हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी
हरियाणा Haryana के गुरुग्राम Gurugram स्थित सोहना रोड पर शनिवार रात निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी. घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं.
यह घटना विपुल ग्रीन्स के पास की है, यहां सोहना रोड पर बन रहा एक पुल रात करीब 11 बजे गिर गया. घटना के आसपास दो मजदूर मौजूद थे, उन्हें मामूली सी चोट आई है. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह पुल फिलहाल निर्माणाधीन था और बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था. यह एलिवेटेड रोड निर्माणाधीन है, जिसका काम एनएचएआई की ओर से किया जा रहा है. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड शैलेश सिंह ने बताया कि एलिवेटेड रोड का जो हिस्सा गिरा है। वह तार के माध्यम से बंधा हुआ था। एकदम गिरने की बजाय वह धीरे-धीरे नीचे आया है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हादसे के बाद एनएचएआइ के निदेशक एके शर्मा का कहना है कि एक्सपर्ट से इसकी जांच कराई जाएगी।
देश में बिकेगा गधी #DONKEY का दूध कीमत जान हो जाएंगे हैरान
सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव का कहना है कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।
गुरुग्राम Gurugram पुलिस ने बताया कि दोनों घायल मजदूर हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हरियाणा के उपमख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि घटनास्थल पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम, क्षेत्र के उपजिलाधिकारी sdm और नागरिक सुरक्षा की टीम पहुंच गई है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि तेज आवाज के साथ स्लैब नीचे गिर गया। हालांकि, उस समय बहुत अधिक लोग घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे।
यह भी खबरें पढें :
#WHATSAPP को मिला अपडेट, इन फीचर्स में हुआ बदलाव
#GANESHCHATURTHI : तुलसी ने क्यों दिया था भगवान गणेश को श्राप, जानिए…
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
FACT CHECK : फर्जी पत्रकार जेल जाएंगे
#SUPREMECOURT का चिन्ह ‘सत्यमेव जयते’ की जगह बदलकर ‘यतो धर्मस्ततो जय:’ कर दिया!
हरियाणा Haryana के डिप्टी सीएम Deputy CM दुष्यंत चौटाला के पास प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यभार भी है. दुष्यंत चौटाला Dushyant Chautala ने ट्वीट tweet कर बताया कि सोहना रोड पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर का एक स्लैब गिरा, दो लोग जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. एनएचएआई की टीम, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है. यह हादसा तब हुआ है, जब दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.
Slab of elevated corridor Sohna Road Gurugram collapsed. There have been 2 injuries and both have been admitted and under treatment. NHAI team, SDM and civil defence team are at site. pic.twitter.com/9JTCMaaoEA
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 22, 2020
बता दें कि दिल्ली-अलवर हाईवे वे पर सुभाष चौक से बादशाहपुर के आगे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। रात एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 11 और 12 के बीच एलिवेटेड रोड का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। एक पिलर के बीच करीब 30 मीटर की दूरी होती है।