हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 सीटों पर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए शाम पांच बजे तक 53.78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. हालांकि शाम 5 बजे के बाद मतदान ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी और शाम 6 बजे तक मतदान का आंकड़ा 61.62 फीसदी मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.
#HaryanaAssemblyPolls2019 #AssemblyElections2019
सुबह से ही मतदान की रफ्तार सुस्त रही. लोगों में वह उत्साह नजर नहीं आया, जो पिछले चुनावों में नजर आता रहा है. मतदान समाप्त होने में अब कुछ ही समय शेष है, लेकिन मदान की धीमी रफ्तार देख कर साफ है कि मतदान के आंकड़े 21वीं सदी में सबसे कम रहेंगे.
2014 में कितना मतदान
2014 के चुनाव में भी 2009 के 72.3 के मुकाबले 4.3 फीसदी इजाफे के साथ कुल 76.6 फीसदी मतदान हुआ था. भाजपा ने 33.3 फीसदी वोट के साथ 47 सीटें जीतीं थीं. तब की सत्ताधारी कांग्रेस 20.7 फीसदी वोट शेयर के साथ महज 15 सीट पर सिमट गई थी. इंडियन नेशनल लोकदल भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. इनेलो 24.2 फीसदी वोट के साथ 19 सीटें जीतने में सफल रही थी. 10.6 फीसदी वोट के साथ निर्दलियों ने पांच सीटें जीतीं और नोटा का हिस्सा भी 0.4 फीसदी का रहा था.