Haryana Breaking News : हिंदू संगठनों द्वारा सोमवार को हरियाणा के नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा में हिंसा हुई। दो गुटों में हुई झड़प के बाद तीन दर्जन से अधिक गाड़ी जल गईं। पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। होमगार्ड के एक युवा को भीड़ से चली गोली ने मार डाला।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने कहा कि केंद्र सरकार नूंह में तीन पैरामिलिट्री फोर्स कंपनियों को एयरड्रॉप कर रही है। वहाँ फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त बल भेजे जा रहे हैं। गुरुग्राम के DCP ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस बल तैनात है। हिंसा में कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए। मेवात के DSP सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है। Haryana Breaking News
साइबर थाना पर भी हमला
नूंह (nuh Haryana) के साइबर थाना पर भी हमला हुआ। उपद्रवियों ने बाहर खड़ी गाडिय़ां तोड़ दीं और पथराव किया। पुलिसकर्मियों को हंगामे को देखकर भागना पड़ा। मेवात के नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई स्थानों पर आगजनी हुई। Haryana Breaking News
इससे पहले भी उप्रदवियों ने स्कूल बस को तोड़ डाला था। बस में बच्चे थे या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है। उपद्रवी बस को लूट ले गए और थाने की दीवार में टक्कर मार दी। नूंह जिला प्रशासन ने परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस बल बुला लिया है. दो अगस्त, यानी दो दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमा सील है। Haryana Breaking News
कानपुर के स्कूल में 10वीं के छात्र की क्लासमेट ने की हत्या
केंद्र ने कहा- हमें SUPREME COURT की निगरानी में जांच से आपत्ति नहीं
योगी बोले- ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा
शिव मंदिर में फंसी महिलाएं
NUH के नल्हड़ शिव मंदिर में अभी भी काफी लोगों के फंसे होने की बात सामने आई है। इनमें काफी संख्या में महिलाएं हैं। इसके आसपास उपद्रवियों की भीड़ जमा है। जिस वजह से वे सोशल मीडिया के जरिए सरकार से सुरक्षित बाहर निकालने की अपील कर रही हैं।
MANCHESTER UNITED LOST THEIR FINAL PRE-SEASON GAME
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या
गुरुग्राम तक पहुंचे उपद्रवी, गाड़ी फूंकी
वहीं उपद्रवी अब GURUGRAM तक पहुंच गए हैं। यहां sohna में एक गाड़ी को फूंक दिया गया। इतना ही नहीं दो गाड़ियों पर छतों पर बैठी महिलाओं ने जबरदस्त पथराव कर दिया। हिंसा शुरू होते ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। sohna news
शोरूम से उपद्रवियों ने 200 बाइक लूट ली
सोमवार दोपहर को सबसे पहले तिरंगा पार्क के पास हिंसा भड़की जिसने देखते ही देखते पूरे नूंह शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई।
NUH स्थित गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाइवे (Gurugram-Alwar National Highway) पर हीरो कंपनी (hero company) के शोरूम से उपद्रवियों ने 200 बाइक लूट ली। सुनील मोटर्स के मालिक सुनील ने बताया कि हजारों की संख्या में उपद्रवी अंदर घुसे और बाइक लेकर फरार हो गए। इसी रास्ते पर सुबह सबसे पहले हिंसा हुई थी। दोपहर तक 40 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। गाड़ियों में लगाई गई आग की वजह से नूंह शहर के आसमान में धुआं ही धुआं नजर आने लगा। Haryana Breaking News