उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur) में किसानों के खिलाफ हिंसा पर बवाल जारी है, इस बीच हरियाणा (Haryana) के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे एक किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रात 11:30 बजे से सुबह तक बंद किया जाएगा #WHATSAPP, जाने वायरल ऑडियो का सच #UTTARPRADESH : युवक की लाठी और सरिया से पीट-पीटकर हत्या NAVRATRI: क्यों करते हैं कन्या पूजन? जानें 02 से 10 वर्ष की कन्याओं की…
इधर, सांसद नायब सैनी ने बताया कि हम एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पीछे रह गई और किसानों ने उन पर हमला कर दिया। भीड़ में उपद्रवियों ने मेरे ड्राइवर का गला पकड़ लिया। मुझ पर हमला किया गया। किसानों ने कहा सांसद की गाड़ी है। भाग कर पीछे से हमला करो।
SHARDIYANAVRATRI: मां दुर्गा के इन रूपों की होती है पूजा, जानें शुभ मुहूर्त #NAVRATRI : घोड़े पर होगा मां दुर्गा का आगमन, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त
जब किसान गाड़ी के नीचे आने की जबरदस्ती करने लगे तो स्टाफ ने पीछे वाली खिड़की से उतरकर उन्हें दूर धकेला। किसी भी किसान को उसकी गाड़ी से चोट नहीं लगी। हर मूवमेंट की किसान वीडियो बनाते हैं। इसकी भी वीडियो तो उन्होंने तैयार किया होगा। वे वीडियो जारी करें। वीडियो से सबके सामने दूध का दूध और पानी का पानी आ जाएगा।
#SHARDIYANAVRATRI : जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गाष्टमी और दशहरा के… नवरात्रि में करें मां दुर्गा के इन बीज मंत्रों का जाप इस बार आठ दिनों का होगा #SHARADIYANAVRATRI
सांसद के नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी
नारायणगढ़ में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद नायब सिंह सैनी पहुंचे थे। उनके आने की सूचना मिलने पर किसान विरोध करने के लिए पहुंच गए। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद सैनी अपने काफिले के साथ निकले तो भवनप्रीत अचानक सड़क पर आ गए। तभी सांसद के काफिले की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। किसान नेताओं का दावा है कि जिस इनोवा गाड़ी (HR04F0976) ने भवनप्रीत को टक्कर मारी, वह सांसद नायब सिंह सैनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के बाद किसानों ने नारायणगढ़ थाने में सांसद उनके ड्राइवर राजीव के खिलाफ शिकायत दी है।