Advertisements
#Haryana : राज्य परिवहन विभाग ने रोड़वेज के सभी कर्मचारियों से…
ARYI PANDEY , JAIHINDTIMES
चण्डीगढ़, #Haryana राज्य परिवहन विभाग ने रोड़वेज के सभी कर्मचारियों से तुरंत काम पर
लौटने की अपील है।अपील में सभी हड़ताली कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि त्यौहार के इस सीजन में हड़ताल के चलते आम जनता को हरियाणा रोड़वेज परिवहन की सुलभ एवं विश्वसनीय परिवहन सेवा न मिलने से जो कठिनाई आ रही है उसके मध्यनजर शीघ्र ही अपने काम पर लौट आएं।
हरियाणा रोड़वेज का कर्मचारी होगा
- किलोमीटर स्कीम के बारे में भी कुछ कर्मचारियों को भ्रांतियां हैं।
- यह स्कीम कोई निजीकरण नहीं है बल्कि रोड़वेज के बेड़े में अतिरिक्त बसें किराये पर लेकर शामिल करने की स्कीम है।
- इस स्कीम के लागू हाने से परिवहन विभाग के किसी भी कर्मचारी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस योजना के संचालन में परिचालक हरियाणा रोड़वेज का कर्मचारी होगा।
- जिसके द्वारा यात्रियों को टिकटें जारी की जायेगी व प्राप्त राजस्व सरकारी खजाने में ही जायेगा।
हरियाणा रोड़वेज के परमिट पर ही चलेंगी बसें
- इस योजना में संचालित बसें हरियाणा रोड़वेज के परमिट पर ही चलेंगी तथा मार्ग, समय सारणी भी परिवहन विभाग ही तय करेगा।
- इस योजना के संचालन से मार्ग पर बसों का आवागमन बढ़ेगा जो यात्रियों व सरकार के हित में होगा। इस योजना के संचालन में चालक बस मालिक का होगा जिसके वेतन, बस की मुरम्मत, बीमा, जी0एस0टी0 टैक्स, रख-रखाव, एम0ए0सी0टी0 के केस व वाहन ट्रांसपोर्टर द्वारा ही किया जायेगा।
- इस योजना के संचालन में बस के डीजल की खपत का खर्चा बस मालिक द्वारा वहन किया जायेगा।
रियायती व मुफ्त दरों पर यात्रा की सुविधा
- इस योजना के तहत परिवहन विभाग का औसत खर्चा 31-37 रुपये प्रति किलोमीटर होगा, जबकि हरियाणा रोड़वेज की बस का खर्च 45-49 रुपये प्रति किलोमीटर है।
- इन बसों का डिजाईन व कलर स्कीम हरियाणा रोड़वेज की बसों की तरह ही होगा।
- इस योजना के तहत संचालित बसें, रोड़वेज बसों की तरह ही 40 विभिन्न श्रेणियों को रियायती व मुफ्त दरों पर यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी।
- किराया हरियाणा रोड़वेज की दरों से ही लिया जायेगा।
Loading...