#Haryana के आईजी हेमंत कलसन सस्पेंड
#Haryana के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कलसन को तमिलनाडु में चुनावी ड्यूटी के दौरान हवा में फायरिंग के लिए निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि कलसन ने तमिलनाडु के अरियालुर में एक कांस्टेबल की अर्धस्वचालित बंदूक से हवा में फायरिंग कर दी. जिससे हर तरफ अफरा तफरी मच गई.
चुनाव ड्यूटी पर भेजा गया था
तमिलनाडु के अरियालुर में हरियाणा पुलिस के महानिरीक्षक हेमंत कलसन को चुनाव ड्यूटी पर भेजा गया था. आरोह है कि आईजी हेमंत ने वहां एक कांस्टेबल की सेमी ऑटोमेटिक गन से हवा में फायरिंग कर दी. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया है.
आईपीएस अधिकारी हेमंत कलसन का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन पर सिंतबर 2018 में एक रोड रेज की घटना के दौरान राहगीरों से मारपीट करने का आरोप भी था. प्राथमिक सूचना रिपोर्ट के अनुसार, वारदात के वक्त आरोपी अधिकारी नशे में धुत था.
तत्काल प्रभाव से निलंबित
एक आधिकारिक आदेश में सोमवार को कहा गया कि कलसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आदेश में कहा गया कि निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में हरियाणा का डीजीपी कार्यालय होगा. पुलिस महानिरीक्षक रैंक के एक अधिकारी को वर्तमान में होम गार्ड्स के आईजीपी के रूप में तौनात किया गया है.