Advertisements
#HEALTH : वायु प्रदूषण से बढ़ रहा है…
#HEALTH : व्यस्त सड़कों के नजदीक काम करने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा अधिक होता है. एक शोध में यह बात सामने आई है. शोधकर्ताओं ने इस बात से सचेत किया है कि यातायात के कारण होने वाले वायु-प्रदूषण से महिलाओं को स्तन कैंसर का खतरा पैदा हो सकता है.
बढ़ रहा है स्तन कैंसर का खतरा
- स्कॉटलैंड स्थित स्टर्लिग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की टीम कैंसर से पीड़ित एक महिला के संबंध में किए गए अध्ययन-विश्लेषण के बाद इस नतीजे पर पहुंचीं है कि यातायात से दूषित वायु स्तन कैंसर का कारण बन सकती है.
- वह महिला उत्तरी अमेरिका में व्यस्ततम व्यावसायिक सीमा पारगमन पर बतौर सीमा गार्ड के रूप में कार्य करती थी. वह 20 साल तक वहां सीमा गार्ड रही.
- इसी दौरान वह स्तन कैंसर से ग्रस्त हुई थी.
- यह महिला उन पांच अन्य सीमा गार्डों में एक है, जिन्हें 30 महीने के भीतर स्तन कैंसर हुआ.
- ये महिलाएं पारगमन के समीप कार्य करती थीं. इसके अलावा इस तरह के सात अन्य मामले दर्ज किए गए.शोधकर्ताओं के मुताबिक, निष्कर्षों में स्तन कैंसर और स्तन कैंसरकारी तत्व युक्त यातायात संबंधी वायु प्रदूषण के अत्यधिक संपर्क में आने के बीच एक अनौपचारिक संबंध दर्शाया गया है.
- रात के समय कार्य करने और कैंसर के बीच एक संबंध की भी पहचान की गई है.
Loading...