HEALTH: करेले का स्वाद बेशक कड़वा होता है, लेकिन यह सेहत (HEALTH) के लिए बेहद फायदेमंद होता है। शुगर के मरीज़ों के लिए करेला बेहद फायदेमंद है, इसका इस्तेमाल सब्जी और अचार बनाकर भी कर सकते है। करेला कई बीमारियों का उपचार करता है, इसके सेवन से पाचन दुरुस्त रहता है, भूख कम लगती है तो मोटापा कंट्रोल रहता है, पेट दर्द, बुखार और आंखों के दर्द से निजात दिलाता है। करेला कफ, जलन और सांसों से संबंधित रोगों से निजात दिलाता है। पथरी की शिकायत होने पर इसका सेवन करने से फायदा पहुंचता है।
#UTTARPRADESH : संपत्ति बंटवारे के विवाद में फावड़े से भाभी की हत्या जानिए, कब है सावन का आखिरी प्रदोष व्रत और विशेष मुहूर्त #HEALTH: बचा हुआ तेल इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं, सेहत को हो सकते हैं नुकसान कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन का पर्व, जानिए पौराणिक कथाएं #UTTARPRADESH : आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गाजियाबाद से हटाए गए अमित पाठक
आइए जानते हैं करेला कौन-कौन सी बीमारियों का किस तरह उपचार करता है।
वायरल फीवर से परेशान हैं और सर्दी से बार-बार बुखार चढ़ रहा है तो आप करेले के 10-15 मिली जूस में जीरे का चूर्ण मिला लें। इसे दिन में तीन बार पिलाने से राहत मिलती है।
शुगर के मरीज करेला को सुखाकर उसका महीन चूर्ण बना लें। इसे 3-6 ग्राम की मात्रा में पानी या शहद मिलाकर उसका सेवन करें। इससे इंसुलिन के उत्पादन को सही करने में मदद मिलेगी।
इस मौसम में सर्दी जुकाम और कफ बेहद परेशान कर रहा है तो आप करेले से इस समस्याओं का उपचार करें। आप 5 ग्राम करेले के जड़ का पेस्ट बना लें। इसमें 5 मिली ग्राम तुलसी के रस को मिलाए और इसका सेवन करें। इससे सांसों के रोग, जुकाम, और कफ से निजात मिलेगी।
पथरी की शिकायत है तो करेले का जूस पीएं। करेले का जूस पथरी निकलने में मदद करेगा।
कान में दर्द है तो करेले का जूस निकालकर उसकी 4-4 बूंदें कान में डालें दर्द से राहत मिलेगी।
घाव या फोड़ा होने पर करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह पर लगाएं इससे फोड़ा और पस दोनों आराम से निकल जाएंगे।
पेट की समस्याओं का भी बेहतरीन इलाज करता है करेला। पेट में पानी भरना यानि इस बीमारी में मरीज का पेट फूलता है, इससे निजात पाने के लिए इसमें 10-15 मिली करेला के पत्ते के रस में मधु मिलाकर पिलाने से फायदा होगा।