अगर ज्यादा नमक का सेवन करेंगे तो बीमार हो जाएंगे
#Health : नमक हमारे खाने का अहम हिस्सा है। बिना नमक salt का खाना हमारे मुंह से नीचे नहीं उतर सकता। खाने में नमक रहे तो खाने का स्वाद बना रहता है लेकिन ज्यादा हो जाए तो खाने के स्वाद को बिगाड़ देता है। इसी तरह आप सामान्य मात्रा में नमक खाएं तो आपकी सेहत health ठीक रहती है अगर ज्यादा नमक का सेवन करेंगे तो बीमार हो जाएंगे।
नमक आपकी स्किन का रूप छीन सकता है, समय से पहले आपके चेहरे पर झुर्रिया आ सकती है। नमक का ज्यादा इस्तेमाल आपकी पूरी सेहत को बिगाड़ सकता है। खाने के ऊपर और ज़्यादा नमक मसाले का छिड़काव आपकी सेहत के लिए खतरनाक है।
आइए जानते है कि कैसे ज्यादा नमक आपकी सेहत के लिए खतरनाक है…
आंतों में हो सकती है सूजन…
खाने में नमक का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी आंतों में सूजन आ सकती है। एक अध्ययन में ये बात सामने आई है कि अमेरिका के व्यस्क खाने में नमक का अधिक इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से उनकी आंतों में सूजन अधिक पाई गई है।
यह भी खबरें पढें :
#GANESHCHATURTHI : इस बार बन रहे हैं ये महासंयोग, जानें…
जानें, #INDEPENDENCEDAY और #REPUBLICDAY में अंतर और मनाने के…
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
#HARTALIKATEEJ : जानें कब है श्रेष्ठ मुहूर्त
सिर दर्द
अक्सर हम तनाव ज्यादा होने पर, गर्मी या ज्यादा व्यस्त होने पर सिर दर्द महसूस करते हैं। यकीन कीजिए आपके सिर दर्द का कारण ये तनाव नहीं नमक है। जब खून में नमक की मात्रा बढ़ जाती है तो ये मांसपेशियों का दर्द, घुटनों-एड़ियों का दर्द या सिरदर्द के रूप में सामने आता है।
कैंसर
खाने में ज्यादा नमक के सेवन से बॉडी में कैलोरीज बढ़ती है, जो कैंसर का जोखिम बढ़ाने का काम करती है। ज्यादा नमक दिल की मांसपेशियों को बढ़ाता है,जो हार्ट अटैक का मुख्य कारण है।
हाई ब्लड
खाने में अतिरिक्त नमक की मात्रा उत्तेजना, गुस्से और हाइपरटेंशन को जन्म देती है। धीरे-धीरे आप हाई बीपी के मरीज़ हो जाते हैं और आपको दिल और दिमाग के रोग भी घेर लेते हैं।
यह भी खबरें पढें :
आइए जानें, #RUDRAKSHA की उत्पत्ति की कथा
मां वैष्णो देवी की यात्रा आज से शुरू, इतने श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन
#HEALTH : आंखों को ड्राइनेस से बचाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
अलसर
खाने में ज्यादा नमक खाने से हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्ट्रीरिया सक्रिय हो जाते है, जो पेट में अलसर होने का बड़ा कारण है। अतिरिक्त नमक की मात्रा से एच पाइरोली बैक्टीरिया खतरनाक रूप ले लेते हैं और पाचन तंत्र को कमजोर कर देते हैं
किडनी स्टोन
शरीर में मौजूद अतिरिक्त नमक की मात्रा अगर बाहर ना निकले तो वह किडनी स्टोन का रूप ले सकती है। शरीर में ज्यादा नमक की मात्रा से डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है। किडनी से जुड़ी कई बीमारियां नमक का अधिक सेवन करने के कारण होती है।