Advertisements
HEALTH NEWS : कुछ लोगों के दांतो में ठंडा-गर्म लगने की समस्या देखने को मिल रही है। यह समस्या हर पांच में से 3 लोगों में देखी जा रही हैं। इसका खास कारण दांतो में कीड़ा लगना, कैविटी होना या फिर दांतों की इनेमल परत का घिसना हो सकता है। HEALTH NEWS
DENGUE PREVENTION IN MONSOON
बस रोजाना करें एक चम्मच HONEY का इस्तेमाल
ACIDITY से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों से मिलेगी राहत
दांतों के ऊपर इनमेल परत होती है जो कठोर चीजों, अत्यधिक ठंडे-गर्म से सुरक्षा प्रदान करती है।दांतो की अच्छी तरह से सफाई नही करना भी इस समस्या का कारण हो सकती है। इस से राहत पाने के लिए आप हमारे द्वारा बताएं तरीके इस्तेमाल सकते हैं।
स्पैशल टूथपेस्ट का करें प्रयोग
जो लोग इस समस्या से परेशान है वह इससे राहत पाने के लिए सधारण टूथपेस्ट की बजाय खास टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें जो स्पैसल इस समस्या के लिए हो। व्हाइटनर युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है।
सरसों के तेल और सेंधा नमक
इस समस्या से राहत पाने के लिए सरसों का तेल और सेंधा नमक बहुत बढ़िया उपाय है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 टेबलस्पून सरसों के तेल में 1 टीस्पून सेंधा नमक मिला लें। अब इस से दांतों और मसूड़ो धीरे-धीरे मसाज करें और 5 मिनट बाद कुल्ला कर लें।
सॉफ्ट टूथब्रश से करें दांत साफ
दांतों की सफाई सॉफ्ट टूथब्रश से ही करें ताकि दांतों और मसूढ़ों पर दबाव न पड़े। कभी तेजी से ब्रश न करे धीरे-धीरे दांतो को साफ करें। दांतों को इस समस्या से बचाने के लिए दिन में दो बार ब्रश करें।
LUPUS : महिलाओं को ज्यादा प्रभावित कर सकता है, जानें
महिलाओं को जरूर खाना चाहिए जायफल
डैंड्रफ से हैं परेशान या लंबे नहीं हो रहे हैं बाल, तो लगा लें ये एक चीज, फिर…
SOAKING FRUIT AND VEGETABLE
नमक वाले पानी से करें उपचार
दांतों में ठंडे-गर्म की समस्या ठीक करने के लिए हल्के गर्म पानी में 2 चम्मच नमक मिला लें। इससे सुबह और रात को सोने से पहले कुल्हा करें।
दांतों में लगने वाले खाद्य पदार्थ न लें
जो चीजें तेजी से ठंडी-गर्म लगती हो, उन्हें न खाएं। सिरका, रेड वाइन, चाय, आइसक्रीम और अम्लीय खट्टे फलों को न लें। अगर आप इन्हें खाते है तो ब्रश जरूर करें। इसके अलावा ज्यादा शुगर वाली चीजों का सेवन न करें क्योंकि यह दांतों में बहुत तेजी से कैविटी बढ़ाते हैं।
जानिए, क्यों है जरूरी लीची भिगोकर खाना
HARMS OF OVER-BOILING OF MILK TEA
SKIN CARE : आंखों के नीचे पड़े घेरे कम होने लगेंगे
जानिए, क्या बालों में तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान?
Loading...