कार्बोहाइड्रेट के अलावा विटामिन भी पाए जाते हैं
क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं एक फल में इतने सारे गुण हो सकते हैं कि यह कई बीमारियों को एक साथ खत्म कर सकता है. साथ ही काफी स्वादिष्ट भी होता है. गुणों का खजाना यह फल वजन घटाने (Weight Loss) के साथ ही ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level)और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) में भी राहत दिलाने के साथ कई गंभीर बीमारियों से राहत दिलाने में फायदेमंद हो सकता है. यह फल है कटहल. कटहल में कई कार्बोहाइड्रेट के अलावा विटामिन भी पाए जाते हैं.
कटहल में पाया जाने वाला पोटेशियम हार्ट से जुड़ी बीमारियों से राहत दिलाने, उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) के मरीजों के लिए ये बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. कटहल अस्थमा (Asthma) के इलाज में भी ये एक कारगर औषधि की तरह काम करता है. और भी कई बीमारियों में यह कमाल का फल रामबाण हो सकता है.
यहां जानें कहल के फायदों के बारे में…
कटहल के होते हैं ये कमाल के फायदे
डायबिटिज में फायदेमंद
कटहल आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में फायदेमंद साबित हो सकता है. डायबिटीज में कटहल की पत्तियों के रस का सेवन काफी फायदेमंद रहता है. यह रस हाई ब्लडप्रेशर के रोगियों के लिए भी लाभदायक माना जाता है.
मुंह के छालों से दिलाए राहत
कटहल का इस्तेमाल मुंह कते छालों से छुटकारा पाने में किया जा सकता है. मुंह में छाले होने पर कटहल की कच्ची पत्तियों को चबाकर थूक देना चाहिए. यह छालों को ठीक कर सकता है.
एनर्जी बढ़ाने में असरदार
अगर आप पके हुए कटहल के गूदे को अच्छी तरह से मैश करके पानी में उबाल लें. और इस मिश्रण को ठंडा कर पीने से एनर्जी मिल सकती है. अगर आपको अपच की परेशानी है तो आप कटहल का सेवन कर सकते हैं.
पेट की समस्याओं के लिए लाभदायक
कटहल पेट से जुड़ी कई परेशानियों से लड़ने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं. कटहल की पत्तियों की राख अल्सर के इलाज के लिए बहुत उपयोगी माना जाती है. इसकी ताजा हरी पत्तियों को साफ धोकर सुखा लें और उसका चूर्ण तैयार कर लें. पेट के अल्सर में इस चूर्ण को खाने से काफी आराम मिल सकता है.
इम्यूनिटी बढ़ाने में भी देगा लाभ
कटहल में विटामिन सी, ए और एंटीऑक्सिडेंट भी काफी मात्रा में पाए जाते हैं. यही वजह है कि शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर रोल निभा सकता है. मजबूत इम्यूनिटी बीमारियों और इन्फेक्शन को शरीर से दूर रह सकते हैं.
जोड़ों के लिए भी फायदेमंद
कटहल के छिलकों से निकलने वाला दूध यदि गांठनुमा सूजन, घाव पर लगाया जाए तो इससे आराम मिल सकता है. इसके दूध से जोड़ों पर मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिल सकता है.
आंखों की रोशनी बढ़ाने में लाभदायक
यह कमाल का फल आपकी आंखों की रोशनी को बरकरार रखने में भी फायदा दे सकता है. पके हुए कटहल के पल्प को अच्छी तरह से मैश करके पानी में उबालकर पीने से ताजगी आती है. कटहल में विटामिन ए पाया जाता है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ सकती है.