#HEALTH : सुबह पेट साफ न होने पर पूरे दिन बेचैनी बनी रहती है और पूरे दिन का रूटीन बिगड़ जाता है। लगातार यह परेशानी बने रहने पर मजबूरी वश फिर दवाइयों और घरेलू उपचारों की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन अगर आप अपने रोजाना की डाइट में कुछ खास फलों को शामिल कर लें तो काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि इनमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है।
यह खबर पढें
- #HEALTH : डाइट में हल्दी का करेंगे इस्तेमाल, पेट की चर्बी…
- #HIGHCOURT : बिना तलाक दूसरे के साथ रहने वाली मां भी बच्चे की अभिरक्षा पाने की हकदार
- अक्टूबर महीने में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, जानें
- #HAIRFALL रोकने के लिए आपकी डाइट में जरूर शामिल होने चाहिए ये फूड्स
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू
- #HEALTH : सफेद नमक के मुकाबले क्या ज़्यादा सेहतमंद होता है काला नमक?
- #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, दोषियों पर लगेगा NSA, SHO निलंबित
अमरूद
महज अमरूद खाकर ही आप अपने रोजाना फाइबर का टारगेट पूरा कर सकते हैं। जो आपके पाचन के लिए बेहद फायदेमंद है। अमरूद के बीज, अगर साबुत खाए या चबाए जाते हैं, तो यह अच्छे जुलाब के रूप में भी काम करते हैं। यह कब्ज को दूर कर पेट में हो रहे ऐंठन को भी ठीक करता है।
संतरा
अगर आप पाचन और कब्ज संबंधी समस्या से परेशान है तो आप फाइबर युक्त फलों में संतरे को खा सकते हैं। पेट साफ करने के लिए रोज़ाना 1 संतरे को शामिल करें। एक बड़े संतरे में 86 कैलोरी के साथ 4 ग्राम फाइबर होता है।
सेब
ऐसे ही नहीं कहा जाता कि रोजाना एक सेब खाकर आप लंबे समय तक सेहतमंद बने रह सकते हैं। पेट साफ करने के लिए सुबह-सुबह सेब (apple) खाने की आदत डालें या इसका जूस पिएं। इसके अलावा इसमें मौजूद न्यूट्रिशन पेट की दूसरी समस्याओं जैसे अल्सर, गैस्ट्रेटिस और एसिडिटी की समस्या भी दूर करता है।
नाशपाती
पेट साफ करने के लिए आप नाशपाती का सेवन भी कर सकते है। इसमें फाइबर, सोर्बिटोल और फ्रुक्टोज शामिल होते हैं। नाशपाती में पानी की मात्रा भी अधिक होती है, जो पाचन को आसान बनाने और कब्ज को रोकने में मदद करती हैं। नाशपाती का छीलकर न खाएं बल्कि छिलके के साथ खाएं।
कीवी
कब्ज को दूर करने और पेट साफ करने में आप कीवी फल का सेवन करें। कीवी फल में लगभग 2.5 ग्राम फाइबर मौजूद रहता है। इसके अलावा कीवी फल में पर्याप्त मात्रा में विटामिन और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं जो आपकी आंतों को स्वस्थ्य रखने में मदद करते हैं।
पपीता
पेट साफ करने के लिए आप पपीते का सेवन करें। इसमें मौजूद पेपेन एंजाइम प्रोटीन को पचाने में आसान बनाता है। कब्ज और इर्रिटेबिल बोवेल सिंड्रोम जैसी समस्याओं में भी पपीता बेहद फायदेमंद है।
यह खबर पढें
- जानिए, हमें अपनी डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए पनीर और क्या है इसके साइड इफेक्ट
- इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
- कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ, डेढ़ महीने के लॉकडाउन का ऐलान
- कब है #MAKARSANKRANTI, जानें इस दिन का पुण्य काल और ग्रह योग
- क्या आपको शुगर हैं? तो इन #FRUITS का करें सेवन