हम आपको बता रहे हैं मोटापे को कम करने का कारगर फॉर्मूला
#HEALTH : दुनिया में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता…डॉक्टर की दवाइयों से लेकर आयुर्वेदिक और वर्कआउट को अपनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका उपाय आपकी रसोई में ही छिपा है। मोटापे को कम करने का कारगर फॉर्मूला
अदरक
अदरक में फैट कम करने की गज़ब की शक्ति है। अदरक ब्लड शुगर में अचानक बढ़ोतरी को रोकने में मदद करता है, और इससे शरीर के वजन के साथ ही पेट की चर्बी भी कम होती है।
जीरा
वैसे तो जीरे में कई गुण हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक चम्मच जीरे में शरीर के तीन गुना फैट को बर्न करने की क्षमता होती है। जीरा हमारे शरीर के मैटाबॉलिज्म सिस्टम को भी सही बनाए रखता है।
मेथी के बीज
अगर हम बेवक्त और बेहिसाब खाने को कंट्रोल कर लें तो भी काफी हद तक वजन कम किया जा सकता है। लेकिन तेज़ भूख आपको अक्सर खाने की ओर खींचती है। लेकिन मेथी के बीज आपकी इस समस्या का इलाज हैं। अगर आपको अपनी भूख को शांत करने में मुश्किल आ रही है तो आपको मेथी के बीज का उपयोग ज़रूर करना चाहिए।
लहसुन
खाने में लहसुन से स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही लहसुन शरीर में जमा फैट को भी कम करता है। इसके अलावा यह शरीर के तापमान को बढ़ाकर फैट तेज़ी से घटाता है। लहसुन ब्लड प्रेशर, सीने में जलन, हृदय रोग और ऑस्टियो अर्थराइटिस जैसी बीमारियों से भी बचाता है।