#HEALTH : डायबिटीज (diabetes) एक लाइलाज बीमारी है, जो एक बार हो जाने पर ज़िंदगी भर साथ रहती है। इस बीमारी में ब्लड शुगर कंट्रोल करना मुश्किल टास्क होता है। विशेषज्ञों की मानें तो रक्त में शुगर लेवल उच्च रहने से सेहत (health) पर बुरा असर पड़ता है। इससे किडनी, लिवर, मस्तिष्क समेत शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं।
आइए इन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 दिन का मास्क चैकिंग अभियान, जुर्माना और अस्थायी जेल की सच्चाई क्या है ? इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन #JANHVIKAPOOR की बैकलेस ड्रेस में बोल्ड तस्वीर हुई वायरल वज़न कंट्रोल करने से लेकर सेहत का भी ख़्याल रखता है #GULKAND, जानिए…
बार-बार पेशाब आना
जब रक्त में शर्करा स्तर अधिक रहता है, तो किडनी रक्त शोधन का कार्य करना बंद कर देता है। इससे यूरिन में शर्करा स्तर बढ़ने लगता है। इसके चलते पीड़ित व्यक्ति को बार बार पेशाब आता है। इसके अलावा, यह जीवाणु संक्रमण के कारण भी हो सकता है। बार-बार टॉयलेट का यूज करना डायबिटीज (diabetes) के संकेत हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
अचानक वजन कम होना
अगर अचानक तेजी से वजन घटने लगे, तो यह डायबिटीज (diabetes) के प्राथमिक संकेत है। इस स्थिति में शरीर शर्करा का इस्तेमाल नहीं कर पाता है। इसके चलते उर्जा का कार्य शरीर में जमा एक्सट्रा फैट से होता है। इससे वजन तेजी से घटने लगता है। अगर आपका वजन बिना कोशिश के घटने लगा है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
अधिक थकान होना
रक्त में शर्करा अधिक रहने से थकान अधिक होने लगती है। व्यक्ति थोड़ा सा काम कर थक जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति की त्वचा सूखने लगती है।
त्वचा में बदलाव
विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज होने पर त्वचा में विशेष बदलाव होने लगता है। इसे कई नामों से जाना जाता है। इस स्थिति को Borderline diabetes कहा जाता है।
आंखों का धुंधलापन
डायबिटीज (diabetes) के शुरूआती लक्षणों में आंखों से कम दिखने लगता है। विशेषज्ञों की मानें तो मधुमेह से आंखों की रोशनी गायब हो जाती है। ऐसी स्थिति में बिना समय समय बर्बाद कर ब्लड और आइज टेस्ट कराएं।
मंदिर में #MANTRAJAAP करते समय इन बातों का रखें ध्यान वेब सीरीज तांडव पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज #HIGHCOURT में क्रिकेटर युवराज सिंह के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में क्या हुआ ? सरकारी नौकरी के चयन को लेकर #SUPREMECOURT का बड़ा फैसला #KANPUR DM का RTO में औचक निरीक्षण फेल, दलालों को पहले ही लग गई थी सूचना #HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट #ELECTION2021 : 4 राज्यों और पुदुच्चेरी के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, जानिए अहम बातें