Healthy summer drinks: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बॉडी के वॉटर लेवल को मेंटेन रखना जरूरी है. क्योंकि गर्मी के सीजन में डिहाइड्रेशन (dehydration) की समस्या सबसे ज्यादा होती है. Healthy summer drinks
जान लीजिए, खाली पेट दूध या दही लेने से क्या होता है?
वेट लॉस से लेकर बीपी कंट्रोल करने तक, इसबगोल की भूसी के फायदे
ऐसे में हम आपको यहां पर ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको चिलचिलाती गर्मी और लू से बचाने में मदद कर सकते हैं…
नींबू पानी और सेंधा नमक (Lemon water and rock salt)
गर्मी के मौसम में आप नींबू पानी में सेंधा नमक मिक्स करके पीते हैं, तो आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा. इससे इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. साथ ही शरीर में जरूरी मिनरल्स की भी भरपाई हो सकती है.
पपीता (Papaya)
पपीता भी गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने का रिच सोर्स होता है. इसमें भी विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. करीब 1 कप पपीता खाने से आपको 88 मिलीग्राम पोषक तत्व मिल सकते हैं.
एलोवेरा को इस तरह लंबे समय तक किया जा सकता है स्टोर…
कीवी (Kiwi)
यह फल भी विटामिन सी से भरपूर होता है. इससे भी आपके शरीर में नमी बनी रहती है. 1 कीवी खाने से आपको करीब 85 मिलीग्राम विटामिन सी मिलता है. वहीं, अनानास भी आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है. यह आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ आपकी हड्डियों को भी मजबूत बनाता है. Latest and Breaking News on JAIHINDTIMES
तरबूज (watermelon)
तरबूज और संतरे का जूस भी गर्मियों में आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है. इनमें पानी की भरपूर मात्रा होती है. जिससे आपकी त्वचा और बाल की चमक में इजाफा होता है क्योंकि ये विटामिन सी का रिच सोर्स है.
स्ट्रॉबेरी (strawberry)
यह भी विटामिन सी का रिच सोर्स होता है. इसके सेवन से भी आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है.स्ट्रॉबेरीज में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी और कई दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
एसिडिटी होने पर नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, जानें…