Healthy Tips: खानपान में अक्सर ही तरह-तरह की चीजों को शामिल किया जाता है. कुछ चीजें अकेले ही शरीर को कई पोषक तत्व दे देती हैं, वहीं ऐसी भी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें अगर मिला-जुलाकर खाया जाए तो शरीर को फायदे से ज्यादा नुकसान होता है. Healthy Tips
जानिए, रोजाना हरी मिर्च खाने पर शरीर पर कैसा होता है असर
ऐसे ही फूड्स का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें मूली (Radish) के साथ खाने से परहेज करना चाहिए. मूली के साथ इन चीजों को खाने पर सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यहां बताए फूड कोंबिनेशंस आप ट्राई ना करें.
मूली के साथ कौनसे फूड्स नहीं खाने चाहिए
मूली विटामिन ए, बी, सी, प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों और खनिजों से भरपूर होती है. मूली यूं तो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है लेकिन कुछ चीजों के साथ खाने पर इससे सेहत को नुकसान हो सकता है.
जानें, पनीर और टोफू में क्या है अंतर और फायदे
जानिए, क्या है Cortisol Hormone
मूली और खीरा
अक्सर ही लोग सलाद में खीरे और मूली (Cucumber And Radish) को साथ खाते हैं. लेकिन, खीरे में एस्कोर्बेट या एस्कॉर्बिक एसिड होता है जो विटामिन सी को सोखने का काम करता है. मूली में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है और इसीलिए मूली को खीरे के साथ ना खाने की सलाह दी जाती है.
मूली और दूध
दूध के साथ मूली को खाने पर शरीर हार्टबर्न यानी सीने में जलन की दिक्कत हो सकती है. इससे एसिडिटी (Acidity) और पेट में दर्द भी हो सकता है. इसीलिए मूली के साथ दूध का सेवन करने से खासा परहेज करने के लिए कहा जाता है.
मूली और चाय
मूली के पकौड़े वगैरह चाय के साथ खूब खाए जाते हैं. लेकिन, मूली का सेवन अगर चाय के साथ किया जाए तो इससे कब्ज और एसिडिटी की दिक्कत बढ़ती है. पेट में ठंडा-गर्म होने की वजह से भी तबीयत बिगड़ सकती है. कई बार इससे एलर्जी का खतरा भी बढ़ जाता है.
सिर और गर्दन के प्रमुख Cancer, बचाव के लिए करें ये
लक्षणों की पहचान कर ऐसे करे डायबिटीज से बचाव
मूली और संतरा
एक और फूड कोंबिनेशन जिससे दूर रहने के लिए कहा जाता है मूली और संतरा है. मूली और संतरे को अलग-अलग खाना सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन इन्हें साथ खाया जाए तो यह शरीर के लिए नुकसानदायक है. इससे पेट संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं और सेहत पर बुरा असर पड़ता है सो अलग.
जाने, उम्र के हिसाब से रोजाना कितने बादाम खाने चाहिए और…
जानिए, ज्यादा ‘Toothpaste’ लगाने से क्या हो सकते हैं नुकसान
इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए Green Tea
जानिए, किन लोगों को करना चाहिए हल्दी वाला दूध पीने से परहेज