उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए शासन ने पांच पर्वतीय जिलों (पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली) में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन, शिक्षकों को नियत समय पर स्कूल पहुंचना होगा।
मौसम विभाग ने जारी बुलेटिन में बताया कि पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है। विशेषकर चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के अधिक ऊंचाई वाले जिलों में भारी बर्फ गिरने की संभावना है।
जबकि अन्य जिलों और निचले पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर में ओले गिर सकते हैं।
मौसम विभाग के इस रेड अलर्ट के बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने को कहा गया है। साथ ही बर्फबारी से सड़क और रास्ते बंद होने की दशा में तुरंत खोलने के लिए प्रभावी इंतजाम करने को कहा गया है।