Heeramandi Review In Hindi : संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म के सुंदर सेट से लेकर इसके बजट तक, सब कुछ शानदार था। वेब सीरीज संजय लीला भंसाली का ओटीटी डेब्यू भी थी. Heeramandi Review In Hindi
SC ने न्यूजक्लिक के संपादक की गिरफ्तारी मामले में उठाए सवाल
सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला
कोविशील्ड मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
‘हीरामंडी: (Heeramandi) द डायमंड बाजार’ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मीन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल हैं. अगर इन सितारों की लिस्ट को देखें तो यह बात जेहन में कौंध जाती है कि ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए अकसर ऐसे सितारे चुने जाते हैं जो या तो गुमनामी में हैं या फिर जिनकी चमक पहले से कम हो चुकी है. हीरामंडी भी ऐसे ही सितारों का जमावड़ा है. फिर संजय लीला भंसाली ने जिस तरह की लाहौर की हीरामंडी परदे पर पेश की है, फिर आठ एपिसोड और फिर उसके साथ ही लगभग एक घंटे का एक एपिसोड, उसके चलते वेब सीरीज देखने के लिए धैर्य और हिम्मत दोनों की दरकार होती है.
अगर हम ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की बात करें तो नेटफ्लिक्स वेब सीरीज में यहां मनीषा कोइराला और उनसे जुड़ी औरतों के जरिये हीरामंडी के शानो-शौकत के आखिरी पलों को दिखाया है. वेब सीरीज में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा के जरिये जहां ताकत का संघर्ष नजर आता है. तो वहीं शर्मीन सहगल के जरिये ऐसी लड़की की कहानी दिखाई है जो इस दुनिया से दूर रहना चाहती है. वहीं कोई आजादी के लड़ाई के लिए आवाज बुलंद कर रही है तो किसी की अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी है. हीरामंडी में इनके अलावा हैं तो कुछ नवाब जो मल्लिकाजान की चौखट पर आते हैं. इस तरह से संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी के जरिये उस दौर की कहानी को दिखाया है जो बहुत ही कम देखने को मिली है. लेकिन कहानी में पात्र और घटनाएं पिरोई हुई नजर नहीं आती हैं. सिर्फ पैसे का जलवा नजर आता है और यह दिखता है कि किसी भी सामान्य चीज को कितना भव्य बनाया जा सकता है.
झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे जयराम : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह
हिमाचल के हितों की रक्षा करने में विफल रहे जयराम ठाकुर : मुख्यमंत्री
UP में 25 मई से नौतपा, 48°C तक जाएगा पारा
एपिसोड्स की लंबाई और सीरीज का फ्लो बहुत स्लो
फिर हीरामंडी के एपिसोड्स की लंबाई और सीरीज का फ्लो बहुत स्लो है, जो तंग करता है. एक्टिंग के मामले में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अन्य एक्ट्रेसेस ने अच्छा काम किया है. लेकिन हीरामंडी को देखते हुए विद्या बालन की बेगम जान बार-बार जेहन में आती है और कहीं-कहीं भारी भी पड़ती है.
हीरामंडी की बात करें तो अगर आप संजय लीला भंसाली के फैन हैं, उनकी काल्पनिक दुनिया बेहद आकर्षित करती है, उनका मायावी संसार आपको खींचता है और आपके पास आठ घंटे से ज्यादा का समय है तो यह वेब सीरीज आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं.
सिद्धू मूसेवाला हत्या केस का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बरार की हत्या
झांसी के भाजपा प्रत्याशी 2.05 अरब के मालिक
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका