कई घरों की छत पर बोरो में पत्थर भरे हुए मिले हैं
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चहशीरी इलाके में कई घरों की छत पर बोरो में पत्थर भरे हुए मिले हैं. ड्रोन से मॉनिटरिंग के बाद वैसे तमाम घरों पर कार्रवाई शुरू हुई, जहां पत्थर रखे हुए थे. फौरन पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन पत्थरों को हटवाया. साथ ही अधिकारियों ने अपील की कि लोग अफवाह ना फैलाएं.
रेड कार्ड भी जारी किया है
बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि दिल्ली हिंसा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उपद्रवियों तत्वों को चिन्हित करके उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही रेड कार्ड भी जारी किया है. चहशीरी इलाके में पत्थर इकट्ठा करने की खबर मिली थी. इसके बाद पूरे इलाके की जांच की गई.
नगरिकता संशोधन अधि0 के विरोध में दिल्ली व अलीगढ़ में हुई हिंसा के दृष्टिगत जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा निकाले जा रहे फ़्लैग मार्च के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाइट। #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/NR5RqINOLc
— Bijnor Police (@bijnorpolice) February 27, 2020
लोगों से की अपील
एसपी संजीव त्यागी के मुताबिक, जांच के दौरान कई घरों के छतों पर पत्थर मिले हैं. घर के मालिक को समझा-बुझाकर सभी पत्थर हटा दिया गया है. साथ ही पूरे इलाके में शांति की अपील की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक बिजनौर #bijnorpolice के निर्देशन में जुमा की नमाज के दौरान सुरक्षा/कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त CO/SHO/SO मय पुलिस बल के अपने-अपने थाना क्षेत्र में मस्जिदों पर तैनात पुलिस बल। #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad @dmbijnor pic.twitter.com/QVS5wb03ah
— Bijnor Police (@bijnorpolice) February 28, 2020
पुलिस का कहना है कि लोग किसी भी अफवाह में न आएं और इलाके में शांति बनाए रखें. चहशीरी के अलावा और भी कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.