मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department, IMD) की ओर से जारी ऑल इंडिया बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में बेहद घना कोहरा छाया है।
हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, बिहार, असम और मेघालय में इलाकों में घना कोहरा देखा गया। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बादलों ने डेरा डाल दिया है। इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में चार धाम के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात से ठंड और बढ़ गई है। बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब और पूरे हरियाणा में भी दिख रहा है।
— Jaihindtimes (@jaihindtimes) December 21, 2019
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंच गया है जिसका प्रभाव उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों पर दिखाई देगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। वहीं, हिमाचल में भी अगले दो दिन बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। वहीं उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरे की मार पड़ी है जिससे 46 फ्लाइटों को डाइवर्ट करना पड़ा है।