Chinese Garlic : उत्तर प्रदेश में चाइनीज लहसुन के खिलाफ इलाहाबाद High Court की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है। कोर्ट को बताया कि चाइनीज लहसुन (Chinese Garlic) से होने वाली बीमारी को देखते हुए बैन लगा दिया गया था लेकिन मौजूदा समय में इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इसको नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा है। Chinese Garlic
Online Gaming के चक्कर में 96 लाख हारने वाले Himanshu Mishra की पड़ताल
इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, होम ग्राउंड में कुलदीप को जगह नहीं मिलने से दर्शक मायूस
याची की ओर से कहा गया कि चीन का लहसुन 2014 से ही देश में प्रतिबंधित है किंतु अब तस्करी के जरिये मार्केट में आ रहा है। कहा गया कि उक्त चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि वह सेहत के लिए हानिकारक है। वजह यह कि उसमें कीटनाशकों का उच्चस्तर पर प्रयेाग होता है। उसके फंगसयुक्त होने का भी डर होता है। इसलिए प्रतिबंध लगा है, लेकिन देशी लहसुन से काफी सस्ता होने की वजह से यह चाइनीज लहसुन अवैध तरीके से बाजार में उतारा जा रहा है, जिस पर केंद्र व राज्य सरकार लगाम लगाने में असमर्थ दिख रहीं हैं। याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मसले पर गंभीर रुख अपनाते हुए केंद्र व राज्य सरकार से जवाब तलब कर लिया है।
फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ कोर्ट में तलब
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ को अदालत में तलब किया है। याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने चाइनीज लहसुन और देसी लहसुन को कोर्ट में मंगवाया। जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता ने चाइनीज लहसुन को लखनऊ की चिनहट मार्केट से ख़रीदा था। जिसे उन्होंने कोर्ट को भी दिखाया। इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई होगी। फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ शुक्रवार को कोर्ट में दोनों तरह के लहसुन की जांच करेंगे।
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
कोर्ट से पूछा ये सवाल
न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नामित अधिकारी को शुक्रवार को तलब कर पूछा है कि प्रतिबंधित ‘चीनी लहसुन’ अब भी बाजार में कैसे उपलब्ध है। न्यायालय की लखनऊ पीठ ने केंद्र के वकील से देश में ऐसी वस्तुओं के प्रवेश को रोकने के लिए मौजूद सटीक व्यवस्था के बारे में भी प्रश्न किया है और यह भी पूछा है कि इसके प्रवेश के स्रोत का पता लगाने के लिए क्या कोई कवायद की गई है।
देश में चाइनीज की बिक्री रोकने की मांग
वकील की जनहित याचिका में भारतीय बाजार में प्रतिबंधित चीनी लहसुन के निर्यात और बिक्री की जांच करने और दोषी अधिकारियों और अन्य अपराधियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए सीबीआई को निर्देश देने की भी मांग की गई है।
क्या खत्म हुआ ‘कॉमेडी किंग’ का क्रेज?
कैसे करें चाइनीज लहसुन की पहचान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाइनीज लहसुन भारतीय लहसुन के मुकाबले आकार में छोटा होता है. साथ ही इसका रंग भी कुछ गुलाबी-सफेद सा होता है. वहीं भारतीय लहसुन की गंध और स्वाद, चाइनीज लहसुन के मुकाबले ज्यादा स्ट्रांग या तेज बताए जाते हैं. दूसरी तरफ चाइनीज लहसुन में ये गंध या स्वाद कम होता है.
आलिया भट्ट की जिगरा का ट्रेलर हुआ रिलीज
ऋचा चड्ढा ने शेयर कीं बेबी बंप की अनदेखी फोटोज