RAHUL PANDEY
CHANDGARH
जहरीली शराब बेचने के मामले में आरोपी द्वारा दाखिल जमानत याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को रिहा किया गया तो समाज अनाथों और विधवाओं से भर जाएगा। हाईकोर्ट ने कहा कि कुछ पैसों के लिए लोगों का जीवन छीनने वाले किसी भी प्रकार से रहम के हकदार नहीं हैं।
CHANDIGARH से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही 7080 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त ‘सुल्तान’ के खिलाफ पुलिस ने जारी किया समन, तीन करोड की धोखाधडी का आरोप #SONBHADRANEWS : एक थाना ऐसा, जहां न फोन है न मोबाइल नेटवर्क HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
याचिका दाखिल करते हुए तरनतारन निवासी अवनाश सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि 22 अगस्त, 2020 को जहरीली शराब के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें याची का नाम भी नहीं था फिर भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पिछले 10 माह से वह जेल में है। मामले से कोई लेना-देना न होने की बात कहते हुए जमानत की मांग की।
सीओ साहब ने घर में बताया शादी में जा रहे, एक होटल में महिला सिपाही के साथ मिले #UTTARPRADESH : नाबालिग से गैंगेरप, गर्भपात की गोलियां दी और… UTTARPRADESH : पहला कोरोना का कप्पा वैरिएंट मरीज की मौत
पंजाब सरकार ने कहा कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं कि याची तस्करी में लिप्त था और याची पर 31 जुलाई, 2020 को पहले ही एक मामला दर्ज है जो जहरीली शराब की तस्करी का है। उस मामले में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई थी और कुछ की आंखें भी चलीं गईं।
भाजपा के नेता ने अवैध निर्माण कर होटल द ओरिएंट बनाया, इसे बनाने के लिए कहां से आए पैसे? : AAP जीएसटी आज देश के लिए एक अभिशाप साबित हुई है…जितेंद्र जायसवाल ‘आप’ विधायक आतिशी को भेजा आयकर नोटिस
हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता पर समाज के खिलाफ जघन्य अपराध का आरोप है। जहरीली शराब को समाज के वंचित वर्ग को बेचने के लिए तैयार किया जाता है। देश के विभिन्न हिस्सों में इसके चलते हुई त्रासदियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यदि इस तरह के व्यक्तियों को जमानत पर रिहा किया गया तो वे समाज की व्यवस्था को और खराब कर देंगे और समाज विधवा महिलाओं और अनाथ बच्चों से भर जाएगा।